IPL 2020 KXIP vs MI: आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं प्रीति जिंटा?
Advertisement

IPL 2020 KXIP vs MI: आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं प्रीति जिंटा?

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा टीवी स्क्रीन पर छाई रहीं.

प्रीति जिंटा (फाइल फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया, जिसमें 2 सुपरओवर के बाद पंजाब को आखिरकार जीत हासिल हुई, और इस टीम ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा. इस मुकाबले के वक्त किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) स्टेडियम में ही मौजूद थीं. पूरे मैच के दौरान प्रीति काफी तनाव में नजर आईं लेकिन जीत के बाद उनकी खुशी देखने लायक थी.

  1. ट्विटर पर छा गईं प्रीति जिंटा
  2. मैच के दौरान तनाव में थीं प्रीति
  3. जीत के बाद खुशी देखने लायक थी

यह भी पढ़ें- IPL 2020 SRH vs KKR: अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए अंपायर पश्चिम पाठक

प्रीति जिंटा की मौजूदगी को सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने महसूस किया और ये बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. अमित ठाकुर ने लिखा 'उन लोगों के लिए 2 मिनट का मौन जिन्होंने आज का ऐतिहासिक रोमांचक सुपरओवर मैच नहीं देखा, मुझे प्रीति जिंटा को लेकर खुशी हो रही है.'

 फैजान खान ने प्रीति जिंटा के एक्सप्रेशन को हिंदुस्तानी भाऊ से लिंक करते हुए लिखा है कि जब मुकेश अंबानी कहते हैं कि 'लड़कों चलो खेल को खत्म करते हैं और प्वॉइंट टेबल के टॉप पर फिर से पहुंच जाते हैं,' तब प्रीति जिंटा कहती हैं 'रुको जरा, सब्र करो.'

गुरपंथ संधू लिखते हैं कि जब जीत के बाद प्रीति जिंटा अपनी टीम के प्लेयर्स को गले लगाने के लिए आती हैं, तो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी वैसे ही भागते हैं जैसा कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मूवी में सरदार खान भागता है.

नीरज मिश्रा ने तो हद ही कर दी, उन्होंने देर रात अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मुझे न आईपीएल वालों से कुछ बात करना है, भाई तुमलोगों को क्रिकेट खेलना है खेलो, 11 बजे का मैच रात एक बजे खत्म करना है तो करो, सुपरओवर चार बार खेल लो, लेकिन प्रीति जिंटा को मत बुलाया करो स्टेडियम में, मुंबई को सपोर्ट करते-करते कब पंजाब को सपोर्ट करने लगते हैं पता ही नहीं चलाता. मैच खत्म हो गया, लेकिन मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं, प्रीति जिंटा की याद आ रही है.'

नरेंद्र मीणा लिखते हैं, 'मैं मुंबई इंडियंस का समर्थक हूं, लेकिन मैं प्रीति जिंटा के लिए खुश हूं.'

Trending news