IPL 2020: जमैका के एथलीट योहान ब्लेक ने धोनी के इस फैसले पर उठाए सवाल
Advertisement

IPL 2020: जमैका के एथलीट योहान ब्लेक ने धोनी के इस फैसले पर उठाए सवाल

स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लेक ने कहा, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले काफी समय का सबसे बदतर फैसला किया.

योहान ब्लेक और एमएस धोनी (फोटो-TWITTER/BCCI/IPL)

शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) पर रोमांचक जीत के बाद जमैका में बैठे स्टार फर्राटा धावक योहान (Yohan Blake) ब्लेक ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से आखिरी ओवर कराने के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले काफी समय में यह उनका सबसे बदतर फैसला है.

  1. ब्रावो को आखिरी ओवर नहीं कराने से ब्लेक नाराज
  2. बाद में ब्लेक को पता चला कि ब्रावो चोटिल हो गए थे
  3. ब्लेक ने शेन वॉटसन को बताया जडेजा का विकल्प

यह भी पढ़ें- ड्रेसिंग रूम में E-Cigarettes पीते हुए दिखे आरोन फिंच, वीडियो वायरल

सभी की पसंद कैरेबियाई स्टार ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) थे लेकिन ब्लेक को ये जानकारी नहीं थी कि डेथ ओवर की गेंदबाजी का ये विशेषज्ञ चोटिल होने के कारण आखिरी ओवर फेंकने के लिए मैदान में नहीं आ सके और चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा.

ब्लेक ने ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में पूछा, ‘‘मुझे लगता है कि लंबे समय में यह धोनी का सबसे बदतर फैसला है। धोनी, अंतिम ओवर जडेजा से कराना खराब फैसला था. ब्रावो को क्या हुआ था?’’ विश्व चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ के सबसे कम उम्र के चैंपियन ब्लेक ने ट्वीट किया, ‘‘खराब, बेहद खराब पसंद महेंद्र सिंह धोनी. आप बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा से गेंदबाजीं नहीं करा सकते.’

ब्लेक को हालांकि बाद में अहसास हुआ कि ब्रावो चोटिल थे. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को ग्रोइन में चोट लगी और वह कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद ब्लेक आखिरी ओवर जडेजा से कराने के पक्ष में नहीं थे. दिल्ली की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे जो उसने एक गेंद बाकी रहते बना लिए. ब्लेक ने कहा, ‘मुझे पता चला कि ब्रावो चोटिल था लेकिन मैं फिर भी जडेजा को गेंद नहीं दूंगा जबकि मैदान पर शेन वाटसन मौजूद है.’

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी वाटसन हालांकि पिछले कुछ सालों से बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे हैं. ब्लेक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘जब हम खेल को इतना ज्यादा प्यार करते हैं तो ऐसा ही होता है. भारत के सभी लोगों को मेरा प्यार. क्रिकेट के खेल का समर्थन करते रहिए और लुत्फ उठाते रहे जिससे हम इतना प्यार करते हैं.’

(इनपुट-भाषा)

 

Trending news