Michael Clarke का खुलासा, इस गेंदबाज को बताया Brett Lee और Shaun Tait से भी तेज
Advertisement

Michael Clarke का खुलासा, इस गेंदबाज को बताया Brett Lee और Shaun Tait से भी तेज

क्लार्क ने अपने 12 वर्षों के करियर में 115 टेस्ट, 345 वनडे और 34 टी-20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने कहा कि ये गेंदबाज 160 किलोमीटर प्रति रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता था.

Michael Clarke

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर सबसे तेज गेंदबाज थे जिनका उन्होंने अपने करियर में सामना किया है. क्लार्क ने अपने 12 वर्षो के करियर में 115 टेस्ट, 345 वनडे और 34 टी-20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने कहा कि शोएब 160 किलोमीटर प्रति रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे.

  1. शोएब सबसे तेज गेंदबाज
  2. शोएब 160 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे
  3. शॉन टेट और ब्रेट ली से ज्यादा तेज थे शोएब
  4.  

क्लार्क ने कहा, 'शोएब सबसे तेज गेंदबाज हैं, जिनका मैंने सामना किया है. वह 160 किलोमीटर प्रति रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे. शोएब अलग तरह के गेंदबाज थे. शॉन टेट, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और जैसन गिलिस्पी भी काफी तेज गेंदबाज थे लेकिन शोएब इन सबसे ज्यादा तेज थे.'

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न की भी तारीफ की. क्लार्क ने कहा, 'वार्न मैदान के बाहर चीजों को बेहतर बनाते हैं. आमतौर पर वार्न मैदान पर उतरने से पहले सिगरेट पीते थे और वह इसे कहीं छिपाने की कोशिश करते थे. जब वह इसे खत्म कर लेते थे तब उन्हें पता चलता था कि यह खेलने का समय है.' 

Trending news