IPL 2020 KXIP vs MI: मोहम्मद शमी को लेकर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा
Advertisement

IPL 2020 KXIP vs MI: मोहम्मद शमी को लेकर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है.

मोहम्मद शमी और केएल राहुल (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा है कि रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रोमांचक आईपीएल (IPL) मुकाबले में सिर्फ 5 रन का बचाव करने के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) सुपर ओवर में 6 यॉर्कर फेंकना चाहते थे. नियमित 20 ओवर के बाद मैच टाई रहा. पंजाब की टीम इसके बाद पहले सुपर ओवर में 5 रन ही बना सकी. शमी ने हालांकि शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को इसी स्कोर पर रोक दिया. पंजाब ने आखिरकार दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की.

  1. दुबई में दिखा मोहम्मद शमी का जलवा
  2. मुंबई टीम को पहले सुपर ओवर में रोका
  3. केएल राहुल ने शमी की तारीफों के पुल बांधे

यह भी पढ़ें- RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा के बेबी बंप वाली ये PHOTO वायरल

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘आप कभी सुपर ओवर के लिए तैयारी नहीं कर सकते. कोई टीम ऐसा नहीं कर सकती. इसलिए आपको गेंदबाज पर भरोसा करना होता है. आप गेंदबाज पर भरोसा करते हो और उम्मीद करते हो कि वह अपनी सहज प्रवृत्ति के अनुसार गेंदबाजी करेगा. वो (शमी) बिलकुल स्पष्ट था, वो 6 यॉर्कर फेंकना चाहता था. उसने शानदार काम किया और हर मैच के साथ बेहतर हो रहा है. ये अहम है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को मैच जिताएं.’

मैच में 77 रन की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए राहुल ने जीत पर खुशी जताई लेकिन कहा कि उनकी टीम इस तरह जीत दर्ज करने की आदत नहीं बनाना चाहती. उन्होंने कहा, ‘ये पहली बार नहीं हुआ. लेकिन हम इस तरह की आदत नहीं बनाना चाहते. आखिर में हम 2 अंक स्वीकार करेंगे. हमेशा वैसा नहीं होता जैसी आप योजना बनाते हो इसलिए आपको नहीं पता कि संतुलित कैसे रहना है.’

राहुल ने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा था और इसलिए उन्हें पता था कि पावर प्ले में रन बनाना अहम होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिस (गेल) और (निकोलस) पूरन को जानता हूं. मैं विश्वास करता हूं कि वो स्पिनरों के खिलाफ रन बनाएंगे. क्रिस के आने से बल्लेबाज के रूप में मेरा काम आसान हो गया है.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news