IPL 2023: फाइनल में पहुंचने के बाद 7वें आसमान पर कप्तान हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को बताया गुजरात का सबसे बड़ा मैच विनर
Advertisement

IPL 2023: फाइनल में पहुंचने के बाद 7वें आसमान पर कप्तान हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को बताया गुजरात का सबसे बड़ा मैच विनर

Hardik Pandya Statement: IPL फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 7वें आसमान पर हैं. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा मैच विनर बताया है.  हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम ने लगातार दूसरे साल IPL के फाइनल में जगह बना ली है. 

IPL 2023: फाइनल में पहुंचने के बाद 7वें आसमान पर कप्तान हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को बताया गुजरात का सबसे बड़ा मैच विनर

IPL 2023 News: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम ने लगातार दूसरे साल IPL के फाइनल में जगह बना ली है. गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले साल ही IPL 2022 में अपना डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में पहला खिताब जीतकर तहलका मचा दिया था. IPL 2023 में भी गुजरात टाइटंस की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है और इस बार उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से 28 मई को होगा. 

फाइनल में पहुंचने के बाद 7वें आसमान पर कप्तान हार्दिक पांड्या

IPL फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 7वें आसमान पर हैं. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा मैच विनर बताया है. हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'मैंने टी20 क्रिकेट की एक बेहतरीन पारियों में से एक देखी है. शुभमन गिल इन दिनों बड़े कॉन्फिडेंस के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज की पारी अभी तक की उनकी बेहतरीन पारियों में से एक है. शुभमन गिल हड़बड़ी में नहीं दिखे. ऐसा लगा कि कोई गेंद फेंक रहा है और शुभमन गिल मार रहे हैं. वह इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आने वाले भविष्य के सुपरस्टार होंगे.'

इस खिलाड़ी को बताया गुजरात का सबसे बड़ा मैच विनर

हार्दिक ने कहा, 'कप्‍तानी आसान नहीं है. यह काफी मुश्किल काम है. हमारे फाइनल तक पहुंचने की सबसे बड़ी वजह टीम के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत रही है. राशिद खान एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दबाव में काफी बेहतर हैं और मुश्किल हालात में मैं उनकी तरफ देखता हूं. जब टीम मुश्किल में होती है तो मैं राशिद खान पर भरोसा कर सकता हूं. हम लगातार मैदान पर अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करते हैं. नॉकआउट मुकाबले किसी भी तरफ जा सकते हैं, लेकिन हम फाइनल मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं.'

गुजरात ने IPL में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए

बता दें कि भारतीय बल्लेबाजी की युवा सनसनी शुभमन गिल की पारी और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पांच विकेट के दम पर गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से करारी शिकस्त देकर IPL में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.
गुजरात की टीम रविवार को फाइनल में चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा, जिसने उसे चेन्नई में खेले गए पहले क्वालीफायर में 15 रन से हराया था. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए.

(With PTI Inputs)

Trending news