IPL 2021 टलने से मुश्किल में विदेशी खिलाड़ी, घर वापसी के लिए इन कड़े नियम से गुजरना होगा
Advertisement

IPL 2021 टलने से मुश्किल में विदेशी खिलाड़ी, घर वापसी के लिए इन कड़े नियम से गुजरना होगा

भारत में कोरोना वायरस (Coronvirus) के बढ़ते कहर के बाद कई देशों ने हिंदुस्तान से आने वाले यात्रियों पर बैन या कड़ा नियम लगा दिया है. ऐसे में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के विदेशी खिलाड़ियों को घर वापस लौटने का संकट पैदा हो गया है.

(फोटो-Delhi Capitals Instagram)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला तब लिया है, जब टीमों के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आने लगी. इसी के साथ इस बात पर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर कैसे भेजा जाएगा.   

  1. आईपीएल 2021 हुआ स्थगित
  2. कोरोना की वजह से टला IPL
  3. विदेशी खिलाड़ी भारत में फंसे

विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगा सहारा

हालांकि आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने पर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद विदेशी खिलाड़ियों की वापसी का तरीका ढूंढ लेगा ही लेगा. हालांकि कई देशों ने भारत से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा दिया है.

आइए नजर डालते हैं कि किस मुल्क में किस तरह का नियम लगाए गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस जैस खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी परेशानी हो गई है. उन्हें इस बात की फिक्र है कि वो घर कैसे लौटेंगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की लिस्ट

जेसन बेहरनडॉर्फ (CSK)
मार्कस स्टोइनिस (DC)
स्टीव स्मिथ (DC)
माइजेज हेनरिक्स, (PBKS)
जाय रिचर्डसन, (PBKS)
रिले मेरेडिथ (PBKS)
ग्लेन मैक्सवेल, (RCB)
डेनियल सम्स, (RCB)
डेनियल क्रिश्चियन (RCB)
डेविड वॉर्नर (SRH)
पैट कमिंस (KKR)
बेन कटिंग (KKR)
नाथन कूल्टर नाइल (MI)
क्रिस लिन (MI)

 

इंग्लैंड

इंग्लैंड (England) में सिर्फ वहां के निवासी और नागरिक ही एंट्री कर सकते हैं, उन्हें इसके लिए 10 दिनों तक क्वारंटीन (Quarantine) होना पड़ेगा और इस दौरान 2 कोरोना वायरस टेस्ट कराने होंगे. 

इंग्लैंड के खिलाड़ियों की लिस्ट

मोईन अली (CSK)
सैम कुरेन (CSK)
टॉम कुरेन (DC)
क्रिस वोक्स (DC)
सैम बिलिंग्स (DC)
ईयोन मोर्गन (KKR)
क्रिस जॉर्डन (PBKS)
डेविड मलान (PBKS)
जोस बटलर (RR)
जेसन रॉय (SRH)
जॉनी बेयरस्टो (SRH)

 

न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड (England) में  उनके नागरिकों को आने की इजाजत है, उन्हें इसके लिए 14 दिनों तक क्वारंटीन (Quarantine) होना पड़ेगा.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की लिस्ट

केन विलियमसन (SRH)
ट्रेंट बोल (MI)
काइल जेमीसन (RCB)
मिशेल सेंटनर (CSK)
लॉकी फर्गुसेन (KKR)
टिम शेफेर्ट (KKR)
फिन एलेन (RCB)

 

दक्षिण अफ्रीका 

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में फिलहाल ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगा है, भारत से कोई भी शख्स इस मुल्क में एंट्री कर सकता है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की लिस्ट

कगिसो रबाडा (DC)
क्विंटन डिकॉक (RCB)
एबी डिविलियर्स (RCB)
एनरिच नॉर्टजे (DC)
लुंगी एनगिडी (CSK)
डेविड मिलर (RR)

बांग्लादेश 

बांग्लादेश (Bangladesh) में भारत से आने वाली फ्लाइट्स को रोक दिया गया है. जमीन के रास्ते बॉर्डर क्रॉस किया जा सकता है, लेकिन यहां एंट्री करने पर 14 दिनों का क्वारंटीन पीरियड (Quarantine Period) पूरा करना होगा.

बांग्लादेश के खिलाड़ियों की लिस्ट

शाकिब अल हसन (KKR)
मुस्तफिजुर रहमान (RR)

Trending news