IPL 2020 KXIP vs SRH: डेविड वॉर्नर ने बताई हार की असली वजह
Advertisement

IPL 2020 KXIP vs SRH: डेविड वॉर्नर ने बताई हार की असली वजह

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार को लेकर काफी निराश हैं, उन्होंने कहा है कि, 'हमें यह हार भूलकर आगे बढ़ना होगा'

डेविड वॉर्नर (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  शनिवार को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मैच जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने बाजी पलट दी और हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली.

  1. हार से निराश हैं डेविड वॉर्नर
  2. 'हमें यह हार भूल आगे बढ़ना होगा'
  3.  टेबल में छठे स्थान पर है SRH

यह भी देखें- VIDEO: युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा बनी 'लैला', टोनी कक्कड़ के गाने पर दिखाया जलवा

इस हार से निराश हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा है कि उनकी टीम को यह हार भूल आगे बढ़ना होगा. हैदराबाद ने पंजाब (KXIP) को 126 रन ही बनाने दिए थे, लेकिन हैदराबाद यह स्कोर भी हासिल नहीं कर पाई. मैच के बाद वार्नर ने कहा, 'हां, इस तरह की हार चुभती है. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. हमें जो शुरुआत मिली उसके बाद हम राह भटक गए। निराशाजनक.'

उन्होंने कहा, 'हमें लगा था कि यह विकेट स्पिन होगी इसलिए इस पर खेलना मुश्किल होगा. हमने नई गेंद से अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत में विकेट नहीं ले सके. इस मैच को भूल आगे बढ़ने की जरूरत. हमें अगले मैच में शुरू से शुरुआत करनी है.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news