IPL 2020: हार के बावजूद डेविड वॉर्नर ने जताई प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद
Advertisement

IPL 2020: हार के बावजूद डेविड वॉर्नर ने जताई प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद

सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में सिर्फ 8 प्वॉइंट हैं. उसे अगले 3 मैच दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं. उसे प्लेऑफ की संभावना बनाये रखने के लिए न सिर्फ इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बेहतर रन रेट भी हासिल करना होगा.

डेविड वॉर्नर (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल (IPL) में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टूर्नामेंट की चोटी की तीन टीमों को हराना होगा लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) का भरोसा है कि पूर्व चैंपियन ऐसा करने में सफल रहेगा. वॉर्नर ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजों की आत्ममुग्धता की भी बात की. सनराइजर्स की टीम शनिवार को 127 रन के अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकाम रही थी.

  1. SRH को जीतने होंगे सभी मैच
  2. अब तक 4 मैच जीती है SRH
  3. SRH के है अभी 8 प्वॉइंट हैंं

यह भी देखें- VIDEO: युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा बनी 'लैला', टोनी कक्कड़ के गाने पर दिखाया जलवा

वॉर्नर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि टीम ऐसा करने (प्लेऑफ में पहुंचने) में सफल रहेगी. हमारे सामने अब तीन चुनौतीपूर्ण मैच हैं. एक यहां और दो शारजाह में. अगर हमें टूर्नामेंट जीतना है तो इन तीनों टीमों को हराना होगा और अगले तीन मैचों के लिए हम यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’

सनराइजर्स के 11 मैचों में केवल 8 प्वॉइंट हैं. उसे अगले 3 मैच दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं. उसे प्लेऑफ की संभावना बनाये रखने के लिए न सिर्फ इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बेहतर रन रेट भी हासिल करना होगा.

वॉर्नर ने कहा, ‘जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है तो यह बेहद निराशाजनक रही. हम अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाए. हम बीच में आत्मुगध हो गए. हमने इस मैच को पिछले मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत) की तरह नहीं लिया.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज संभवत: यह सोचने लगे कि हम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे और गेंदबाज हम पर हावी हो गए. क्रिकेट में ऐसा होता है जब आप विरोधी टीम को जरा सा मौका देते हैं और वह जल्द से जल्द उसका पूरा फायदा उठाना चाहता है.’

वॉर्नर ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्होंने पंजाब को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी और उन्हें 130 रन से कम स्कोर पर रोका.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news