Women's T20 WC Final: 20 रन भी नहीं बना सकीं भारत की टॉप-5 बल्लेबाज, कैसे मिलती जीत!
Advertisement

Women's T20 WC Final: 20 रन भी नहीं बना सकीं भारत की टॉप-5 बल्लेबाज, कैसे मिलती जीत!

ICC Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में उस पर भारी पड़ी. 

Women's T20 WC Final: 20 रन भी नहीं बना सकीं भारत की टॉप-5 बल्लेबाज, कैसे मिलती जीत!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup) का सपना रविवार को टूट गया. भारतीय टीम (India Womens) पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. उसका सामना मेजबान और चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से था. ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन भी था. उसने इस मौके पर भारत पर शुरुआत से आक्रमण किए और भारतीय टीम गलतियां करती चली गई. ऑस्ट्रेलिया ने इसका फायदा उठाया और खिताब बचा लिया. उसने पांचवीं बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की. 

यूं तो हार के सैकड़ों बहाने होते हैं. गुनहगार भी जितने ढूंढ़ो, उतने मिल जाएं. टी20 विश्व कप (Womens T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार में भी कई गलतियां मिल जाएंगी. भारत के खिलाड़ी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे. पहले गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. फिर बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की हार से दुखी हैं तो पढ़िए ये खबर, जहां भारत की महिला टीम ने रचा है इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में बल्लेबाजों के समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टॉप-5 भारतीय मिलकर 19 रन ही बना सके. फॉर्म में चल रहीं शेफाली वर्मा (Shafali Verma) सबसे पहले आउट हुईं. वे सिर्फ दो रन बना सकीं. फिर तानिया भाटिया 2 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट हो गईं. इसके बाद जेमिमाह रोडिगेज बिना खाता खोले आउट हो गईं. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur ) चार और उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 11 रन बना सकीं. 

जब किसी टीम को 185 रन का लक्ष्य मिला हो, तब मुख्य बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन हो तो हार तय है. हुआ भी वही. टीम के निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन सबको पता था कि अब जीत संभव नहीं. दीप्ति शर्मा (33), वेदा कृष्णमूर्ति (19) और ऋचा घोष (18) के संघर्ष के बावजूद टीम इंडिया 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई. शिखा पांडे 2 और पूनम यादव व राधा यादव एक-एक रन बनाकर आउट हुईं. 

Trending news