फैन ने उड़ाया Wasim Jaffer के करियर का मजाक, मिला करारा जवाब
Advertisement

फैन ने उड़ाया Wasim Jaffer के करियर का मजाक, मिला करारा जवाब

ट्विटर पर एक क्रिकेट फैन ने भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन उसे माकूल जवाब मिला.

वसीम जाफर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को अकसर अपने फनी और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इस बार उन्होंने बदतमीज फैन को करारा जवाब दिया है. हम सिलसिलेवार तरीके से बता रहे हैं कि आखिर क्या हुआ था.

  1. भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हैं जाफर
  2. फैन ने पूछा, 'आपने कितने टेस्ट खेले?'
  3. जाफर ने दिया फैन को माकूल जवाब

टेस्ट सीरीज जीत पर जाफर का कमेंट

ब्रिसबेन (Brisbane) में टीम इंडिया (Team India) ने जब टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की, उसके जाफर ने बाद जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट एक्सपर्ट्स पर कमेंट करते हुए कहा, 'तो इस बार क्या बहाना है, रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न नहीं खेल रहे थे.'

 

जाफर ने ऐसा क्यों कहा?

वसीम जाफर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जब साल 2018-19 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी तब ये कहा जा रहा था कि कंगारू टीम बिना स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही थी, इसलिए भारत को ये जीत हासिल हुई. लेकिन इस बार हालात मुश्किल थे, फिर भी भारत को कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही पिता की कब्र पर गए टीम इंडिया के स्टार बॉलर सिराज, हुए भावुक

फैंस ने कसा जाफर पर तंज

शिवम अंबसना नाम के एक क्रिकेट फैंस को वसीम जाफर की बात शायद पसंद नहीं आई. इस यूजर ने पूर्व क्रिकेटर पर तंज कसते हुए कहा, 'आपने भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले हैं. आपने कभी सोचा है, मुझे तो हंसी आ रही है.'

जाफर ने दिया माकूल जवाब

जाफर ने शिवम को करारा जवाब देते हुए कहा, 'मैंने भले ही महज 31 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन जब में भारतीय टीम को खेलते हुए देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं खुद उनके साथ मैच खेल रहा हूं, और मुझे लगता है कि एक अरब से ज्यादा लोग ऐसा ही महसूस करते होंगे.'

 

 

Trending news