दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने टी20 मैच में ठोका दोहरा शतक, 78 गेंदों में बनाए 205 रन
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने टी20 मैच में ठोका दोहरा शतक, 78 गेंदों में बनाए 205 रन

दक्षिण अफ्रीका के फ्रेडरिक बोएर टी20 में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले ब्लाइंड क्रिकेटर बन गए हैं. 

फ्रेडरिक बोएर ने अपनी पारी में 39 चौके और 4 छक्के जमाए. (फोटो: Video Grab)

नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में अगर किसी टीम के सारे खिलाड़ी मिलकर भी 200 रन बना दें तो उसे बड़ा स्कोर माना जाता है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिकेटर ने 20 ओवर के एक मैच में अकेले ही 200 से ज्यादा रन बना दिए हैं. ऐसा करने वाले क्रिकेटर फ्रेडरिक बोएर हैं, जो नेत्रहीन हैं. 

इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में ब्लाइंड टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में बोलैंड टीम के बल्लेबाज फ्रेडरिक बोएर ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए 78 गेंदों पर 205 रन बना दिए. बोएर अब दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी 20 में दोहरा शतक लगाया है. 
 

फ्रेडरिक बोएर ने 205 रन में से 180 रन सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 39 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने अपने 87.80% रन बाउंड्री से जुटाए. बोएर ने अपने 205 में से 124 रन ऑन साइड से बनाए. इनमें से 78 रन तो सिर्फ मिडविकेट एरिया पर बने. बोएर मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए. इस मुकाबले में बोलैंड के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शोफर्ड माग्बा ने भी अच्छी पारी खेली. माग्बा ने भी 53 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली. 

Trending news