9 महीने में कोहली के बेटे ने बनाया 'विराट रिकॉर्ड', गूगल की टॉप-3 की लिस्ट में चढ़ गया नाम
Advertisement
trendingNow12552838

9 महीने में कोहली के बेटे ने बनाया 'विराट रिकॉर्ड', गूगल की टॉप-3 की लिस्ट में चढ़ गया नाम

Virat Kohli Son: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के फैन दुनिया के हर कोने में फैले हुए हैं. सोशल मीडिया पर विराट को करोड़ों फैंस फॉलो करते हैं. इसके बावजूद 2024 गूगल सर्च की एक रिपोर्ट में विराट के बेटे अकाय ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. 

 

Virat Kohli

Virat Kohli Son: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के फैन दुनिया के हर कोने में फैले हुए हैं. सोशल मीडिया पर विराट को करोड़ों फैंस फॉलो करते हैं. इसके बावजूद 2024 गूगल सर्च की एक रिपोर्ट में विराट के बेटे 'अकाय' ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. स्पोर्ट्स में रोहित-कोहली हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार 2024 की टॉप-10 रिपोर्ट में दोनों दिग्गजों का नाम नजर नहीं आ रहा है. 

15 फरवरी को हुआ था जन्म

इसमें कोई संदेह नहीं कि 'अकाय' मॉडर्न क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली के बेटे होने के चलते पहले से ही एक स्टार हैं. 15 फरवरी को अनुष्का ने अकाय को जन्म दिया था और कोहली दूसरी बार पिता बने थे. 11 जनवरी 2021 को कोहली पहली बार पिता बने, तब अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया था. फरवरी में कोहली बेटे के जन्म के चलते लंबे ब्रेक पर गए थे. 

गूगल सर्च में टॉप-5 में 'अकाय'

2024 में गूगल के टॉप ट्रेंडिंग मीनिंग सर्च में 'अकाय' दूसरे नंबर पर रहा. वहीं पहले नंबर पर 'All Eyes on Rafah' रहा. 'अकाय' नाम भगवान शिव से जुड़ा हुआ है. इसका अर्थ है जिसकी कोई काया यानी शरीर न हो अर्थात जो 'निराकार' हो. वहीं, तुर्की में इस नाम का मतलब चमकता चांद बताया गया है. 

ये भी पढ़ें.. WI vs BAN: लाइव मैच में भारी बवाल, अंपायर पर हावी हुआ गेंदबाज, ICC ने लिया एक्शन

स्पोर्ट्स में कौन रहा टॉप सर्च?

गूगल सर्च के सबसे ज्यादा सर्च करने वाले एथलीट को देखें तो टॉप पर विनेश फोगाट रहीं. क्रिकेट में सबसे ज्यादा सर्च करने वाला नाम हार्दिक पांड्या रहे. साल की शुरुआत में हार्दिक मुंबई की कप्तानी के चलते बड़ा मुद्दा साबित हुए थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विनिंग मूमेंट में भी हार्दिक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. टॉप-10 में रोहित और कोहली का नाम नजर नहीं आया है. क्रिकेट से जुड़े नाम अभिषेक शर्मा और शशांक सिंह भी रहे. 

Trending news