पूर्व PAK कप्तान ने Virat Kohli और Ravi Shastri पर दिया बड़ा बयान, बताया Team India में आया कैसा बदलाव
Advertisement

पूर्व PAK कप्तान ने Virat Kohli और Ravi Shastri पर दिया बड़ा बयान, बताया Team India में आया कैसा बदलाव

रमीज राजा (Ravi Shastri) ने कहा, ‘जब हम रवि शास्त्री के खिलाफ खेला करते थे तो हमें लगता था कि वह भारतीय टीम में फिट नहीं बैठते, क्योंकि वह आक्रामक थे. हमें लगता था कि वह इमरान खान जैसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं, क्योंकि हमें उन जैसे खिलाड़ी पसंद थे.’

Rameez Raja on Kohli and Shastri

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Rameez Raja) ने भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमीज राजा ने कहा, ‘रवि शास्त्री ने अपना आक्रामक रवैया भारतीय टीम से जोड़ा है और उनके लिए अच्छी बात यह रही कि कप्तान विराट कोहली भी आक्रामक हैं. इससे भारतीय टीम में बड़ा अंतर पैदा हुआ है.’

  1. रमीज राजा ने कोहली-शास्त्री पर दिया बड़ा बयान
  2. रमीज राजा ने कोहली-शास्त्री को बताया आक्रामक
  3. रमीज राजा ने बताया टीम इंडिया में कैसा बदलाव आया

रमीज राजा ने कोहली-शास्त्री को बताया आक्रामक

रमीज राजा ने कहा, ‘जब हम रवि शास्त्री के खिलाफ खेला करते थे तो हमें लगता था कि वह भारतीय टीम में फिट नहीं बैठते, क्योंकि वह आक्रामक थे. वह किसी भी भूमिका के लिए तैयार रहते थे. रवि शास्त्री पारी का आगाज करने से लेकर निचले क्रम में खेलने के लिए तैयार रहते थे. उसके हाव-भाव अलग होते थे. हमें लगता था कि वह इमरान खान जैसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं, क्योंकि हमें उन जैसे खिलाड़ी पसंद थे.’

VIDEO

भारत-इंग्लैंड सीरीज को बताया ट्रेलर 

इसके अलावा रमीज राजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज को इस साल भारतीय धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अन्य टीमों के लिए ‘ट्रेलर’ बताया है. रमीज राजा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज अन्य टीमों के लिए ‘ट्रेलर’ है कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले कैसे सुधार करना है और इस फॉर्मेट के लिए अपना कैसा प्लान तैयार करना है.

इंग्लैंड को हराना आसान नहीं

रमीज राजा ने कहा, ‘दो सर्वश्रेष्ठ टीमें खेल रही हैं और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा. सीमित ओवरों की क्रिकेट में उसका लगातार शानदार प्रदर्शन प्रभावशाली है, जबकि कुछ साल पहले तक वे टी-20 को छोड़िए वनडे तक को तवज्जो नहीं देते थे.’ रमीज राजा ने कहा, ‘इंग्लैंड अब बेपरवाह होकर खेलता है और सीमित ओवरों के प्रारूप में आक्रामक रवैया अपना रहा है.’ 

Trending news