Cricket: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक ही दिन में 2 अलग-अलग देशों में भिड़ेंगी
Advertisement

Cricket: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक ही दिन में 2 अलग-अलग देशों में भिड़ेंगी

India vs New Zealand: भारत की अंडर-19 टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड से दक्षिण अफ्रीका में भिड़ेगी. इसी दिन दोनों देशों की सीनियर टीमें न्यूजीलैंड में दो-दो हाथ करेंगी. 

Cricket: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक ही दिन में 2 अलग-अलग देशों में भिड़ेंगी

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 24 जनवरी यादगार दिन होने जा रहा है. इस दिन इन दोनों देशों की दो-दो क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. एक मुकाबला न्यूजीलैंड के ही ऑकलैंड में होगा. दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में होगा. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि भारत की सीनियर क्रिकेट टीम (Team India) इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. वह शुक्रवार यानी 24 जनवरी को मेजबान टीम के खिलाफ ऑकलैंड में टी20 मैच खेलेगी. इस मुकाबले के शुरू होने के करीब एक घंटे बाद दोनों देशों की अंडर-19 टीमें ब्लोमफोंटेन में दो-दो हाथ करेंगी. 

दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 Cricket World Cup) खेला जा रहा है. हम यहां इसी मैच की बात कर रहे हैं. भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप  (ICC U19 World Cup 2020) का गत चैंपियन है. वह अपने दो मैच जीतकर टूर्नामेंट के पहले ही सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. कीवी टीम के लिए यह मैच आगे जाने की रेस जीतने के हिसाब से बड़ा मैच है. न्यूजीलैंड अगर इस मैच में भारत को हरा देता है तो वह सुपर लीग में पहुंच जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे उसे श्रीलंका और जापान के बीच होने वाले मैच के भरोसे रहना होगा. 

भारत (U19 Team India) के लिए यह मैच एक लिहाज से एक बड़ी टीम के सामने अपनी लय बनाए रखने और साथ ही बेंच स्ट्रेंथ को परखने का भी मंच है. उसने पहले मैच में श्रीलंका को आसानी से हरा दिया था. दूसरा मैच जापान के खिलाफ था, जहां जीत उसके लिए 'केक वॉक' की तरह रही थी. न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हरा चुकी है. जापान के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस तरह उसके दो मैचों से तीन अंक हैं. 

भारत अंडर-19 टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेगडे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण. 

न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम: जेसे टासकॉफ (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोए फील्ड, रहस मारियू, बेन पोमारे (विकेटकीपर), ओली व्हाइट, डेविड हेनकॉक, फर्गस लेलमैन, सिमोन कीन, बैकमह ब्हीलर ग्रीनॉल, हेडन डिकसन, क्विन सुंडे, निकोलस लिड्स्टोन, विलियम राउर्के. 

Trending news