पहली बार Sourav Ganguly के सपोर्ट में उतरा कोई दिग्गज, कहा- Virat Kohli को हर किसी से दिक्कत है!
Advertisement

पहली बार Sourav Ganguly के सपोर्ट में उतरा कोई दिग्गज, कहा- Virat Kohli को हर किसी से दिक्कत है!

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. इस लड़ाई में अबतक कई दिग्गज और क्रिकेट प्रेमी विराट के पक्ष में रहकर गांगुली पर हमला बोल चुके हैं.  

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में आजकल एक बड़ा विवाद मचा हुआ है. ये विवाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच हो रहा है. इस लड़ाई में अबतक कई दिग्गज और क्रिकेट प्रेमी विराट के पक्ष में रहकर गांगुली पर हमला बोल चुके हैं. लेकिन अब एक दिग्गज ने गांगुली को सपोर्ट करते हुए विराट पर अपना गुस्सा निकाला है. 

  1. विराट पर जमकर भड़का ये दिग्गज
  2. गांगुली के सपोर्ट में कही ये बात
  3. भारतीय क्रिकेट में चल रहा विवाद

विराट पर भड़का ये दिग्गज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने गुरुवार को कहा है कि भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अनावश्यक विवाद में पड़ने के बजाय अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए. कनेरिया ने लंदन से आईएएनएस से कहा, 'दो साल से विराट ने कोई शतक नहीं बनाया है. इसलिए उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है. सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों या किसी और के खिलाफ बोलने से उनके खेल में कोई सुधार नहीं होगा.'

उन्होंने कहा, 'विराट को अनिल कुंबले से समस्या थी, अब उन्हें गांगुली से समस्या है. कुंबले और गांगुली ने खुद को साबित किया है, वे खेल के असली हीरो हैं. विराट गांगुली के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया और फिर एमएस धोनी ने इसे आगे बढ़ाया. अब इस विवाद को आगे बढ़ाने की वाकई जरूरत नहीं है.'

विराट ने नहीं जीती आईसीसी ट्रॉफी

कनेरिया पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'विराट टेस्ट और टी20 में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और एक कप्तान के रूप में उन्होंने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, इसलिए सब कुछ उनके खिलाफ जा रहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि विवाद को आगे बढ़ाकर उन्हें कोई फायदा होने वाला है.'

आईपीएल-पीएसएल पर कही ये बात

पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना करने पर कनेरिया ने तुरंत जवाब दिया कि दोनों अलग-अलग लीग हैं. उन्होंने कहा, 'एक बहुत ही बड़ी लीग होने के नाते, आईपीएल भारतीय क्रिकेट को बहुत सारी प्रतिभाएं प्रदान कर रहा है और यह हर गुजरते सत्र के साथ बेहतर और बेहतर हो रहा है, जबकि पीएसएल पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए शायद ही कुछ कर रहा है. 

Trending news