SMAT 2024: हार्दिक पांड्या की कातिलाना बॉलिंग से सेमीफाइनल में बड़ौदा, शमी की हुई धुनाई, बंगाल बाहर
Advertisement
trendingNow12554007

SMAT 2024: हार्दिक पांड्या की कातिलाना बॉलिंग से सेमीफाइनल में बड़ौदा, शमी की हुई धुनाई, बंगाल बाहर

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024, Baroda vs Bengal: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बंगाल की टीम को हार का सामना करना पड़ा. उसे बड़ौदा ने 41 रन से परास्त कर दिया. 13 दिसंबर को सेमीफाइनल में उसका मुकाबला मुंबई की मजबूत टीम से होगा.

SMAT 2024: हार्दिक पांड्या की कातिलाना बॉलिंग से सेमीफाइनल में बड़ौदा, शमी की हुई धुनाई, बंगाल बाहर

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024, Baroda vs Bengal: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बंगाल की टीम को हार का सामना करना पड़ा. उसे बड़ौदा ने 41 रन से परास्त कर दिया. 13 दिसंबर को सेमीफाइनल में उसका मुकाबला मुंबई की मजबूत टीम से होगा. बड़ौदा के लिए इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे. दोनों ने गेंदबाजी में कहर बरपा दिया. हार्दिक ने अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई.

बड़ौदा ने की तूफानी शुरुआत

बंगाल की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बड़ौदा ने उसके इस निर्णय को शुरुआती 10 ओवरों में ही गलत साबित कर दिया. ओपनर शाश्वत रावत ने 40 और अभिमन्यु सिंह ने 37 रन बनाकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने 58 गेंद पर 90 रन की साझेदारी की. शाश्वत और अभिमन्यु के आउट होने के बाद रनों की गति धीमी हो गई.

ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले अपने ही घर में घिरा ऑस्ट्रेलिया, निशाने पर आए स्टीव स्मिथ-लाबुशेन और ख्वाजा

हार्दिक और क्रुणाल बैटिंग में फेल, शमी की हुई धुनाई

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या बल्ले से फेल हो गए. हार्दिक 11 गेंद पर 10 और क्रुणाल 11 गेंद पर 7 रन ही बना सके. आखिरी ओवरों में शिवालिक शर्मा ने 17 गेंद पर 24, भानु पनिया ने 11 गेंद पर 17, विष्णु सोलंकी ने 7 गेंद पर नाबाद 16 और महेश पिथिया ने 3 गेंद पर नाबाद 6 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रनों तक पहुंचाया. बंगाल के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए. शमी को दो सफलता मिली. उन्होंने लगातार खेलकर साबित कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब देखना है कि बीसीसीआई उन्हें लेकर क्या फैसला करती है. 

 

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, ब्रिस्बेन में 2 प्लेयर्स की प्लेइंग-11 से छुट्टी तय!

शाहबाज की फिफ्टी बेकार

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम 18 ओवरों में 131 रनों पर सिमट गई. खराब बल्लेबाजी के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने 36 गेंद पर 55 और ऋतिक चौधरी ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 13 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. बड़ौदा के लिए हार्दिक पांड्या, लुकमन मेरीवाला और अतित सेठ ने 3-3 विकेट लिए. हार्दिक ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए. उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह क्यों दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं.

Trending news