Syed Mushtaq Ali Trophy: Sachin Tendulkar के बेटे Arjun tendulkar को लगा बड़ा झटका, मुंबई की टीम से हुए बाहर
Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: Sachin Tendulkar के बेटे Arjun tendulkar को लगा बड़ा झटका, मुंबई की टीम से हुए बाहर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए मुंबई क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. जिसमें खराब फॉर्म के चलते अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar) का नाम टीम में शामिल नहीं किया गया है.

अर्जुन तेंदुलकर (File Photo)

नई दिल्ली: पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar) को बड़ा झटका लगा है. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया है.

  1. सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप 2021
  2. अर्जुन तेंदुलकर को लगा बड़ा झटका 
  3. खराब फॉर्म की वजह से मुंबई क्रिकेट टीम से हुए बाहर

मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सीरीज शुरू करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं था.

21 वर्षीय अर्जुन (Arjun tendulkar) की मौजूदा फॉर्म बेहद खराब चल रही है. प्रैक्टिस मैच में भी वो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने टीम D के लिए 4 मैच खेले. लेकिन उनका प्रदर्शन बॉल और बैट दोनों से ही खराब रहा. उन्होंने खेले गए 4 मैच में 4 विकेट चटकाए. वहीं उन्हें इस मैचों में 3 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वो बस 7 रन ही बना बाए.

इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें मुंबई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है.सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा टीम में आदित्य तारे, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दुबे जैसे नियमित खिलाड़ी भी हैं.
धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार अथर्व अंकोलेकर और शम्स मुलानी पर होगा.

टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख.

VIDEO

Trending news