Rohit Sharma Captaincy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कुछ मुश्किल सवालों के जवाब देने होंगे. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद रोहित ने जसप्रीत बुमराह की जगह टीम की कमान संभाली थी.
Trending Photos
Rohit Sharma Captaincy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कुछ मुश्किल सवालों के जवाब देने होंगे. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद रोहित ने जसप्रीत बुमराह की जगह टीम की कमान संभाली थी. हालांकि, डे-नाइट टेस्ट में रोहित की कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा. भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. क्रिकेट एक्सपर्ट रोहित के सामने कई अहम सवाल उठा रहे हैं.
रोहित की कप्तानी पर सवाल
भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा कप्तान द्वारा मैच में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल को लेकर हैरान हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में चोपड़ा ने प्रशंसकों के कुछ सवालों के जवाब दिए. जब एक प्रशंसक ने मैच में रोहित की कप्तानी के बारे में पूछा तो चोपड़ा ने तुरंत कहा कि हिटमैन ने एडिलेड में कितना खराब निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: पिता क्रिकेटर...दो भाई इंग्लैंड के धुरंधर, अब तीसरे को इस देश की टीम में मिली एंट्री
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
आकाश ने कहा, "जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर का स्पेल किया था और उसमें एक विकेट भी लिया था. तो फिर उन्होंने सिर्फ चार ओवर क्यों फेंके और उसके बाद बिल्कुल भी गेंदबाजी क्यों नहीं की? उन्होंने पूरे सत्र में गेंदबाजी नहीं की. इसलिए आप 100 फीसदी सही कह रहे हैं कि आप कप्तानी में चूक गए. रोहित की कप्तानी- चलिए इसे सच कहते हैं. हमने रक्षात्मक कप्तानी देखी. उन्होंने मैच को अपने हाथ से निकल जाने दिया.''
ये भी पढ़ें: असंभव: मुश्किल ही नहीं...नामुमकिन है विराट कोहली के 12 कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स को तोड़ना! दूर-दूर तक नहीं रोहित शर्मा
आकाश ने बताया आंकड़ा
आकाश ने कहा, "मैं एक और सूची भी लाया हूं- एक भारतीय कप्तान द्वारा लगातार सबसे अधिक हार. मंसूर अली खान पटौदी ने 1967 में लगातार छह मैच गंवाए थे. उसके बाद 1999 में सचिन तेंदुलकर और अगर आप 21वीं सदी में आते हैं, तो एमएस धोनी दो बार लगातार चार मैच हारे हैं, विराट कोहली ने 2020-21 में लगातार चार मैच गंवाए हैं और अब रोहित शर्मा पहले ही लगातार चार मैच हार चुके हैं.''
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: मान नहीं रहा पाकिस्तान...चैंपियंस ट्रॉफी पर शुरू की नई 'नौटंकी', ICC के सामने रखी ये शर्त
कप्तानी थोड़ी फीकी रही है: आकाश
पूर्व ओपनर ने कहा, ''पर्थ मैच में वह कप्तान नहीं थे. इसलिए वह जीत उनके लिए मायने नहीं रखती. अगर हम पिछली शताब्दी को छोड़ दें तो धोनी, कोहली और रोहित हैं और सबसे बड़ी चिंता की बात, जो शायद किसी और के साथ नहीं होगी, वह है घरेलू मैदान पर लगातार तीन हार. कप्तानी थोड़ी फीकी रही है.'' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा.