IND vs SA: '8 किलो वजन घटाया, चाइनीज खाना बिल्कुल छोड़ा', टीम में जगह ना मिलने पर 22 साल के इस खिलाड़ी का छलका दर्द
Advertisement

IND vs SA: '8 किलो वजन घटाया, चाइनीज खाना बिल्कुल छोड़ा', टीम में जगह ना मिलने पर 22 साल के इस खिलाड़ी का छलका दर्द

India vs South Africa: सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 22 साल के एक स्टार प्लेयर को जगह नहीं दी है. इस प्लेयर ने भारतीय टीम में ना चुने जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

Twitter

India vs South Africa ODI Series: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. सेलेक्टर्स ने वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया है. वहीं, टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी है. इनमें शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान जैसे खिलाड़ी शामिल है. लेकिन घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक प्लेयर को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है. अब टीम में जगह ना मिलने पर इस प्लेयर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.  

टीम में जगह ना मिलने पर छलका इस प्लेयर का दर्द 

मिड-डे को दिए इंटरव्यू में 22 साल के पृथ्वी शॉ ने कहा, 'मैं निराश हो गया था. मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन यह ठीक है. जब उन्हें (सेलेक्टर्स) लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वे मुझे जो भी अवसर देंगे, चाहे वह भारत 'ए' के ​​लिए हो या अन्य टीमों के लिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं.'

IPL से 8 किलो वजन किया कम 

पृथ्वी शॉ ने आगे बोलते हुए कहा, 'मैं अपने खेल, फिटनेस और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैंने अपनी बल्लेबाजी में अलग-अलग चीजों पर काम नहीं किया, लेकिन फिटनेस का काफी काम किया। मैंने पिछले आईपीएल के बाद वजन घटाने पर काम किया और सात से आठ किलोग्राम कम किया. मैंने जिम में बहुत समय बिताया, किसी भी मिठाई और कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं किया. चाइनीज खाना अब छोड़ दिया है.'

मानिसक तौर पर बनूं मजबूत 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अकेले रहने की कोशिश कर रहा हूं और किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहा हूं. मैं अपने कमरे में अकेले रहने की कोशिश करता हूं. मैं लोगों से मिलने से बचता हूं. लेकिन अब मैं बहुत मजबूत व्यक्ति हूं. मैं फॉर्म में वापस आ गया हूं और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं भारतीय टीम में वापसी कर सकूं.'

घरेलू क्रिकेट में किया धमाकेदार प्रदर्शन 

पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले महीने वेस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में दो शतक और भारत 'ए' के ​​लिए न्यूजीलैंड 'ए' टीम के खिलाफ 48 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच उन्होंने जुलाई 2021 में खेला था. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news