Kapil Dev: कपिल देव के इस बयान ने मचाई सनसनी, वर्ल्ड कप को लेकर कहा- रोहित-कोहली पर भरोसा करेंगे तो नहीं जीतेंगे
Advertisement

Kapil Dev: कपिल देव के इस बयान ने मचाई सनसनी, वर्ल्ड कप को लेकर कहा- रोहित-कोहली पर भरोसा करेंगे तो नहीं जीतेंगे

Virat Kohli And Rohit Sharma: 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता कप्‍तान कपिल देव ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ये दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर वर्ल्ड कप नहीं जिता सकते हैं. 

Photo (Twitter)

Kapil Dev On Virat Kohli And Rohit Sharma: टीम इंडिया नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज से करने जा रही है. ये साल भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम रहने वाला. वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में ही खेला जाना है. टीम इंडिया ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी बार ये टूर्नामेंट जीता था. वहीं, 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता कप्‍तान कपिल देव ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम को विराट कोहली या रोहित शर्मा पर निर्भर नहीं रहने के लिए कहा है. 

रोहित-कोहली पर दिया चौंकाने वाला बयान 

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. लेकिन कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर वर्ल्ड कप नहीं जिता सकते हैं. कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्‍यूज से बातचीत करते हुए कहा, 'आप विराट और रोहित या दो-तीन खिलाड़ियों पर भरोसा करेंगे कि वो हमें वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है. आपको अपनी टीम पर विश्‍वास होना चाहिए. क्‍या हमारी टीम ऐसी है? क्‍या हमारे पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं? हां, बिलकुल हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप जीत सकते हैं.'

टीम मैनेजमेंट को लेने होंगे बड़े फैसले

कपिल देव (Kapil Dev) ने आगे कहा, 'हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो आपकी टीम के स्तंभ बन जाते हैं. टीम उनके इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन हमें इस चीज को तोड़ना होगा और कम से कम पांच-छह खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. इसलिए मैं कहता हूं कि आप सिर्फ विराट और रोहित पर निर्भर नहीं कर सकते. युवाओं को आगे आकर यह कहने की जरूरत है कि अब हमारा समय है.' 

दोनों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से दिया गया आराम 

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा नहीं हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका रहने वाला है. वहीं, ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैच खेले जाने वाले हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news