Ashes 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान? एशेज सीरीज में भारतीय टीम से प्रेरणा लेगा इंग्लैंड
Advertisement

Ashes 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान? एशेज सीरीज में भारतीय टीम से प्रेरणा लेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से एशेज सीरीज खेली जाएगी, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. 

Ashes 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान? एशेज सीरीज में भारतीय टीम से प्रेरणा लेगा इंग्लैंड

ब्रिसबेन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ दिसंबर से एशेज सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि वह गाबा में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) से प्रेरणा लेंगे. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा. 

  1. ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग इलेवन 
  2. जो रूट ने दिया बड़ा बयान 
  3. भारत से प्ररेणा लेगा इंग्लैंड 

रूट ने दिया बड़ा बयान 

एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बड़ा बयान दिया है. भारत ने इस साल जनवरी में गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. यह आस्ट्रेलिया की गाबा में 35 साल में पहली हार थी और रूट ने कहा कि उनकी टीम इस श्रृंखला में कैसा रवैया अपनाएगी इसको लेकर उसका रवैया स्पष्ट है. रूट ने यहां एशेज से जुड़े कार्यक्रम में कहा, ‘भारत जिस तरह से अपने मजबूत पक्षों पर अडिग रहा, इंग्लैंड भी वही रणनीति अपनाएगा.'

रूट हैं शानदार बल्लेबाज 

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. भारत ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती थी. जो रूट ने कहा है, 'भारत को श्रेय जाता है. उन्होंने पूरी श्रृंखला में बेजोड़ प्रदर्शन किया था तथा कई तरह से यहां का दौरा करने वाली टीमों के लिये अच्छा उदाहरण पेश किया था'

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग 11 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. जिससे इंग्लैंड के लिए रणनीति तैयार करने में आसानी होगी. इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया में आखिरी बार 2011 में एशेज जीती थी. उस टीम में उसके दोनों मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल थे. 

ऑस्ट्रेलिया (Playing XI): 

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव कप्तान (उप कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के लिए एशेज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट: 8-12 दिसंबर, गाबा
दूसरा टेस्ट-16 से 20 दिसंबर, एडिलेड ओवल
तीसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
चौथा टेस्ट-5 से 9 जनवरी, सिडनी
पांचवां टेस्ट-14 से 18 जनवरी, पर्थ

Trending news