Birthday Special: कोहली ने 15 साल के 'चीकू' को लिखी दो पेज की चिट्ठी, आप सब भी पढ़ें...
Advertisement

Birthday Special: कोहली ने 15 साल के 'चीकू' को लिखी दो पेज की चिट्ठी, आप सब भी पढ़ें...

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज यानि 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

Birthday Special: कोहली ने 15 साल के 'चीकू' को लिखी दो पेज की चिट्ठी, आप सब भी पढ़ें...

नई दिल्ली: विराट कोहली आज यानि 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. आईसीसी, बीसीसीआई, साथी खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी से लेकर प्रशंसक इस मौके पर उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. वहीं, वे अपने जन्मदिन का जश्न पत्नी अनुष्का के साथ भूटान में मना रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मौके पर 15 साल के ‘चीकू’ को एक खास खत लिखा है. उन्होंने इस चिट्ठी में 15 साल के विराट कोहली के सफर और उन्हें जिंदगी में मिली सीखों का जिक्र किया है. कोहली ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में क्या सीखा है. 

विराट कोहली ने इस चिट्ठी को अपना ‘बेस्ट लेटर’ बताया है. विराट कोहली का यह पत्र इमोशनल और इंस्पायरिंग है. वे इस पत्र में लिखते हैं, ‘हाय चीकू, सबसे पहले तुम्हें जन्मदिन की बधाई. मैं जानता हूं कि तुम्हारे मन में मेरे भविष्य को लेकर कई सवाल होंगे. माफ करना, लेकिन मैं ज्यादा सवालों के जवाब नहीं दूंगा. जब आपको अगली सरप्राइज के बारे में पता नहीं होता तो वह और दिलचस्प हो जाता है, हर चुनौती रोमांचक हो जाती है. हर लक्ष्य सीखने का अवसर देता है. आपको आज इस बात का अहसास नहीं होगा, लेकिन यह मंजिल से ज्यादा सफर के बारे में है. और यह सफर शानदार है.’ 

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ने दूसरी बार रचाई शादी, सोशल मीडिया ने दिया यूं रिएक्शन

विराट आगे लिखते हैं, ‘मैं आपको बताऊंगा कि जिंदगी ने विराट के लिए क्या बड़ी चीजें संजोकर रखी थीं. आपको  सफर में आने वाले हर मौके के लिए तैयार रहना होगा. जब वह मौका आए तो उसे लपक लेना होगा. कभी किसी भी चीज को हल्के में मत लेना. तुम फेल होगे. हर कोई होता है. खुद से वादा करो कि तुम आगे बढ़ना नहीं छोड़ोगे. अगर तुम फेल होते हो तो दोबारा कोशिश करोगे.’ 

विराट आगे लिखते हैं, ‘तुम्हें बहुत से लोग प्यार करेंगे. बहुत से लोग तुम्हें नापसंद भी करेंगे. इनमें से कुछ ऐसे भी होंगे, जो तुम्हें जानते तक नहीं होंगे. उनकी चिंता मत करना. खुद पर विश्वास रखना. मैं जानता हूं कि आज तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो, जो पापा ने तुम्हें गिफ्ट नहीं किए. जूते उस हग (hug) के सामने मायने नहीं रखते, जो तुम्हें सुबह मिला है. और वह मजाक भी, जो उन्होंने तुम्हारे कद को लेकर किया है. इन लम्हों को संजोकर रखना.’

विराट आगे लिखते हैं, ‘मुझे पता है कि कई बार वे (पापा) सख्त नजर आते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे तुमसे बेस्ट चाहते हैं. तुम्हें लगता है कि पैरेंट्स कई बार हमें समझ नहीं पाते, लेकिन याद रखो- सिर्फ हमारा परिवार ही हमें बिना किसी शर्त के प्यार करता है. तुम भी उन्हें प्यार करो. उनका आदर करो और जितना वक्त उनके साथ बिता सकते हो, बिताओ. पापा को कहो कि तुम उन्हें प्यार करते हो. बहुत प्यार करते हो. आज ही उन्हें बताओ. उन्हें कल बताओ. उन्हें अक्सर यह बताओ.’ 

यह भी पढ़ें: महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना ने आखिर क्यों कहा- मैं मर नहीं रहा हूं... 

विराट अपनी चिट्ठी के अंत में लिखते हैं, ‘अंत में सिर्फ अपने दिल की सुनो. अपने सपनों के पीछे भागो. दयालु बनो और बता दो कि बड़े सपने किस तरह बदलाव लाते हैं. जैसे हो वैसे ही रहो. और उन पराठों को खाओ! आने वाले कुछ सालों में वह लग्जरी बन जाएंगे. हर दिन सुपर बनो! विराट.’ 

Trending news