IND vs AUS: टीम इंडिया ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती! दूसरे वनडे में करवाई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी
Advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती! दूसरे वनडे में करवाई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिला है. ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन सका था. 

IND vs AUS: टीम इंडिया ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती! दूसरे वनडे में करवाई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

IND vs AUS 2nd ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बडे़ मैच विनर खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में वापसी करवाई है. ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन सका था. वहीं, हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित ने इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए थे. 

टीम इंडिया ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती!

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे वनडे में एक धाकड़ ऑलराउंडर की प्लेइंग 11 में वापसी करवाई है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) को शार्दुल ठाकुर की जगह खेलने का मौका मिला है. शार्दुल ठाकुर सीरीज के पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह पहले वनडे में टीम इंडिया की ओर से विकेट हाल ना करने वाले इकलौते गेंदबाज थे. 

टेस्ट सीरीज में बल्ले से मचाया धमाल 

अक्षर (Axar Patel) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में चार मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 264 रन बनाए और वह विराट कोहली (297 रन) के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. अक्षर पटेल (Axar Patel) को इस शानदार खेल के चलते ही रोहित ने टीम में जगह दी है. अक्षर पटेल (Axar Patel) इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 49 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने  56 विकेट और 381 रन बनाए हैं. 

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 

ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news