IND vs AUS: फॉर्म से जूझ रहे Mitchell Starc को मिला कप्तान Aaron Finch का सहारा
Advertisement

IND vs AUS: फॉर्म से जूझ रहे Mitchell Starc को मिला कप्तान Aaron Finch का सहारा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 9 ओवर में 65 रन देकर महज एक ही विकेट लिया था जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 9 ओवर में 82 रन लुटा दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.

मिशेल स्टार्क (फोटो-Reuters)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 3 मैचों की जारी वनडे सीरीज में शुरू से ही गेंद को स्विंग करना सही होता.

  1. ऑस्ट्रेलिया हिट, लेकिन स्टार्क फ्लॉप
  2. स्टार्क के 2 मैचों में महज एक विकेट
  3. कप्तान फिंच ने किया स्टार्क को सपोर्ट

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पहले वनडे में 9 ओवर में 65 रन देकर महज एक ही विकेट लिया था जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 9 ओवर में 82 रन लुटा दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है और अब उसे बुधवार को कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान पर भारत के साथ तीसरा और आखिरी वनडे खेलना है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: सिडनी में मैच के दौरान किए गए Proposal की जानें पूरी कहानी, खुल गया राज

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने मैच की पूर्वसंध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वो (स्टार्क) को शुरू से ही गेंद को स्विंग कराना पसंद है. लेकिन असलियत ये है कि जब आप बड़े लक्ष्य का बचाव कर रहे हों और अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हों तो वे आपको निशाना बनाते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम बात करेंगे कि क्या हम थोड़ा अलग चीज अलग कर सकते हैं. ये रणनीतिक चीज होगी या पारी में जब उसका इस्तेमाल होगा उसे बदला जाएगा. हम इस बारे में आज बात करेंगे लेकिन निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि घबराने वाली बात नहीं है.'

फिंच ने कहा कि स्टार्क इसलिए नाकाम रहे हैं क्योंकि उन्हें अब तक फ्लैट मिला है. उन्होंने कहा, 'वनडे क्रिकेट जब आप मजबूत टीम के खिलाफ फ्लैट विकेट पर खेलते हैं तो छिपाने के लिए कुछ होता नहीं है। मेरे नजरिये से मुझे लगता है कि ये सिर्फ वक्त की बात है.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news