IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर द्रविड़ का अजीबोगरीब बयान, खराब खेल की जगह इसे बताया हार का जिम्मेदार
Advertisement

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर द्रविड़ का अजीबोगरीब बयान, खराब खेल की जगह इसे बताया हार का जिम्मेदार

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया की हार के पीछे की वजह खराब खेल को नहीं बताया है.

Photo (BCCI)

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. टीम को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का फायदा मिला, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट की दबदबे भरी जीत दर्ज करने में मदद की.

इस वजह को बताया हार का जिम्मेदार 

बटलर (नाबाद 80) और हेल्स (नाबाद 86 रन) ने महज 16 ओवर में 169 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड की टीम में हेल्स सबसे ज्यादा बीबीएल मुकाबले खेले हैं, वह इसमें मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं. द्रविड़ ने स्वीकार किया कि विजेता टीम को इसका फायदा मिला. उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से, इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी यहां आकर खेले हैं. इस टूर्नामेंट में यह दिखायी भी दिया, यह मुश्किल है.'

द्रविड़ ने विदेशी लीग पर दिया बड़ा बयान 

बीसीसीआई अपने किसी भी खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता. द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या बीबीएल में खेलने से भारतीयों को फायदा मिलेगा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि इनमें से काफी टूर्नामेंट हमारे घरेलू सीजन के दौरान ही होते हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. हां, मुझे लगता है कि हमारे काफी खिलाड़ियों को इस तरह की काफी लीग में खेलने के मौके की कमी खलती है, लेकिन अगर आपको खेलना है तो इस पर फैसला करना बीसीसीआई का काम है.'

रणजी ट्रॉफी के दौरान होती है बीबीएल लीग 

बीबीएल का आयोजन उसी समय होता है जब भारत में रणजी ट्रॉफी कराई जाती है. ऐसे में खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने का मौका देने से भारत में घरेलू टूर्नामेंट खत्म हो जायेंगे. द्रविड़ ने कहा, 'असल बात यह है कि यह (बीबीएल) हमारे सीजन के बीच में होती है, और भारतीय खिलाड़ियों की मांग को देखते हो, अगर आप उन सभी को इन लीग में खेलने की अनुमति देते हो तो हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं हो पाएगा. हमारी घरेलू ट्रॉफी, हमारी रणजी ट्राफी खत्म हो जाएगी और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जायेगा.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news