गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने संकेत दिया है कि ब्रिसबेन की पिच पर हमेशा की तरह उछाल देखने को मिलेगा. सैंडर्सकी ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले विकेट की तैयारी के बारे में बात की.
Trending Photos
IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: भारत ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. पिछली बार जब भारत ने इस मैदान पर खेला था, तो मेहमान टीम ने टेस्ट मैच के अंतिम दिन शानदार जीत हासिल की थी. ब्रिस्बेन के पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने टेस्ट मैच की शुरुआत से तीन दिन पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गाबा के विकेट में सीजन की शुरुआत और अंत में एक जैसी खूबियां नहीं होती हैं. उन्होंने यह हिंट दिया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पिच का कैसा रोल रहने वाला है.
क्या बोले पिच क्यूरेटर?
सैंडर्सकी ने तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, 'साल के अलग-अलग समय निश्चित रूप से इसे अलग बनाते हैं. यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है.' क्यूरेटर ने कहा, 'सीजन के आखिर में पिचें थोड़ी ज्यादा टूट-फूट वाली हो सकती हैं, जबकि सीजन की शुरुआत में पिचें थोड़ी ताजा होती हैं और उनमें थोड़ी ज्यादा ताकत हो सकती है.'
किसे मिलेगी मदद?
सैंडर्सकी ने माना कि वे तेज गेंदबाजों के लिए विकेट को और ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए कुछ भी अतिरिक्त नहीं कर रहे हैं. सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच अच्छी उछाल वाली विकेटों पर खेले गए हैं. खासकर एडिलेड में, जहां रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को विकेट की सॉफ्टनेस निपटना मुश्किल लगा. क्यूरेटर ने कहा, 'आम तौर पर हम अभी भी पिच को हर बार ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि गाबा में वही अच्छी कैरी, पेस और बाउंस मिले जिसके लिए जाना जाता है. हम बस गाबा की पारंपरिक विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि हम हर साल करते हैं.'
ब्रिसबेन टेस्ट मैच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच है. ब्रिसबेन के बाद भारत 2 और टेस्ट मैच खेलेगा, एक मेलबर्न में और दूसरा सिडनी में. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. मेजबान टीम ने घरेलू मैदान पर पिछले दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती हैं.