Women's T20 World Cup Final : भारत की नजरें पहले खिताब पर, मुकाबला 4 बार के चैंपियन से
Advertisement

Women's T20 World Cup Final : भारत की नजरें पहले खिताब पर, मुकाबला 4 बार के चैंपियन से

ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है, इस टीम की नजर खिताब को बरकरार रखने की होगी. 

टीम इंडिया पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है (फोटो-PTI)

नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) का फाइनल मैच 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में होने जा रहा है. जहां टीम इंडिया (Indian Women Cricket Team) के सामने होगी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ग्रुप ए में बेस्ट परफॉर्मेंस की वजह से हरमनप्रीत कौर की टीम को फाइनल का टिकट मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 

    1. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा फाइनल मुकाबला.
    2. इस मैच में ऑस्ट्रलिया की एलेस पेरी नहीं खेलेंगी.
    3. भारत के पास टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका है.

ये बेहद दिलचस्प है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला गया था, और अब फाइनल मैच भी इसी दोनों टीमों के बीच खेला जाना है. पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी. जहां टीम इंडिया के पास पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 5वीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

ये मैच 8 मार्च यानि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के मौके पर खेला जा रहा है. मैच से पहले मशहूर पॉप सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) पहली बार गर्भावस्था के दौरान परफॉर्म करेंगी. वो अपने कॉन्सर्ट के जरिए महिलाओं को सशक्तिकरण का संदेश देना चाहती हैं. उम्मीद है कि मेलबर्न में रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या होगी. ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा.

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी टीवी चैनल पर होगा, इसके अलावा इंटरनेट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी. भारत ने भले ही टूर्नामेंट के सभी मैच जीते हैं, लेकिन मैच में किसी को कम आंकना बड़ी भूल साबित होगी. जहां भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाने के मूड में हैं. लेकिन मेजबान को फाइनल मैच में चोटिल एलिस पेरी (Ellyse Perry) की कमी जरूर खलेगी

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन)- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडेय, पूनम यादव, राधा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़.

ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग इलेवन)- बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एश्ले गार्डनर, रचेल हेन्स, निकोला कैरी, जेस जोनासन, अनाबेल सदरलैंड, मेगन शट और तायला लैमिंक.

Trending news