ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ने जताया भारतीय गेंदबाजों पर विश्वास, कही बड़ी बातें
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ने जताया भारतीय गेंदबाजों पर विश्वास, कही बड़ी बातें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लैन मैक्ग्रा ने कहा है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और इसमें कोई शक नहीं है.

ग्लेन मैक्ग्रा के मुताबित टीम इंडिया की गेंदबाजी में कोई दिक्कत नहीं है (फाइल फोटो)

मुंबई: आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने न्यूजीलैंड की पिच पर भारतीय गेंदबाजों को धैर्य रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एक खराब मैच रातोंरात उन्हें खराब नहीं बनाता क्योंकि वे अभी भी विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

मैक्ग्रा ने मीडिया से कहा कि, "न्यूजीलैंड में स्विंग ज्यादा होती है और गति कम मिलती है. पिच पर घास भी थी और भारत टॉस भी हार गया." उन्होंने कहा, "आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और एकजुट होकर गेंदबाजी करनी होगी. केवल धर्य रखना होगा और सही जगह पर गेंदबाजी करनी होगी." पहले टेस्ट मैच में इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए थे जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे.

मैक्ग्रा ने कहा, "मुझे अब भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा है. उन्हें पिछले कुछ समय से चोटों से जूझना पड़ा है. इशांत वापसी कर रहे हैं और वो 5 विकेट चटकाने में सफल रहे. बुमराह को भी चोटें लगी थीं और वह वापसी कर रहे हैं. इसलिए हां, मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और इसमें कोई शक नहीं है."

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई ने क्राइस्टचर्च के बैटिंग ट्रैक पर साधा निशाना- जानिए क्या कहा

पूर्व आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आगे कहा, "मुझे गेंदबाजी आक्रमण से कोई दिक्कत नहीं है. आप एक रात में आप फॉर्म नहीं गंवा देते. ये उन चीजों में शामिल रहा होगा जिसमें टॉस काफी अंतर पैदा करता है, लेकिन आपको फिर भी विकेट लेने और रन बनाने होते हैं."

आस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लेने वाले मैक्ग्रा ने इशांत की तारीफ करते हुए कहा, "इशांत ने पिछले 2 सालों में शानदार तरीके से वापसी की है. मुझे लगा था कि उनका करियर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खत्म हो गया है लेकिन उन्होंने फिर से वापसी की और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "शमी काफी अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है और वो काफी अनुभवी भी है, वो खेल को अच्छी तरह समझता है." मैक्ग्रा ने बुमराह के बारे में कहा, "जसप्रीत भी छोटे रन अप से जैसे गेंदबाजी करते हैं, वो अलग ही है, वो गेंद को स्विंग कर सकते हैं, अच्छी तरह गेंद को निंयत्रित करते हैं."

Trending news