Champions Trophy: 'चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है..' सरेआम किसने किया ये ऐलान? वीडियो से मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow12552481

Champions Trophy: 'चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है..' सरेआम किसने किया ये ऐलान? वीडियो से मचा कोहराम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर कई खबरें फैंस तक पहुंच चुकी हैं. भले ही आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने सरेआम बड़ा ऐलान किया. 

 

Wasim Akram

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर कई खबरें फैंस तक पहुंच चुकी हैं. भले ही आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच कथित तौर पर समझौता हुआ है. इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान में हजारों फैंस बड़ा ऐलान किया. 

वसीम अकरम ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार है, लेकिन शर्त ये है कि 2027 तक भारत भी अपनी मेजबानी के सभी टूर्नामेंट्स हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित कराने को तैयार होगा. इस बात का हल्ला चारो तरफ मचा, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम के एक वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे शहरों में घूमी. एक इवेंट के दौरान अकरम ने हैरान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर बेतुका ऐलान कर दिया है.

अकरम ने शेयर किए वीडियो में क्या कहा? 

वसीम अकरम ने खुद ही इवेंट का वीडियो शेयर किया. वीडियो में क्राउड के सामने उन्होंने कहा, 'मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आपका जुनून खास तौर पर पाकिस्तानी जुनून है. यह चैंपियंस ट्रॉफी है जो पाकिस्तान में हो रही है.' अकरम ने ये भी कहा कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: '150 की रफ्तार..' घातक गेंदबाज पर टेंशन का डबल डोज, पिता ने दी खुली चुनौती

जल्द ICC करेगा ऐलान

आईसीसी ने मेजबानी के स्टैंड पर फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन जल्द ही फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिए आईसीसी शेड्यूल जारी करेगा. खबरों के मुताबिक भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी मेगा इवेंट के लिए क्या शेड्यूल जारी करता है. 

Trending news