PCB को लग सकता है बड़ा झटका, इस टीम का पाकिस्तान दौरा टलना तय
Advertisement

PCB को लग सकता है बड़ा झटका, इस टीम का पाकिस्तान दौरा टलना तय

इंग्लैंड टीम को अगले साल जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान के दौरे पर जाना था, लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (फोटो-PTI)

कराची: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का अगले साल की शुरूआत में टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा टॉप खिलाड़ियों की मौजूदगी और लागत से जुड़े मसलों के कारण अक्टूबर तक स्थगित होना तय है. ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए चिंता का विषय है.

  1. जनवरी-फरवरी 2021 में होना है दौरा
  2. अक्टूबर 2021 तक टल सकता है टूर
  3. अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें- IPL में 9वीं टीम की कवायद तेज, फ्रेंचाइजी खरीदने की रेस में देश के बड़े बिजनेस ग्रुप्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-फरवरी में होने वाला यह दौरा अब अक्टूबर 2021 में हो सकता है जिसके बाद भारत में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होना है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

एक सूत्र ने कहा, ‘अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड टीम को श्रीलंका और भारत में सीरीज खेलनी है. इसके अलावा कुछ टी20 विशेषज्ञ क्रिकेटर बिग बैश लीग (Big Bash League) में बिजी होंगे. इसके साथी ही लागत से जुड़े मसले भी हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ये महज 3 मैचों की सीरीज होगी और शायद सारे मैच कराची में ही हों. इंग्लैंड टीम को चार्टर्ड विमान से लाना और दुबई में ट्रेनिंग कैंप कराना इंग्लैंड बोर्ड के लिए काफी महंगा साबित होगा.’

उन्होंने कहा कि दोनों बोर्ड ने मिलकर सीरीज अक्टूबर तक स्थगित करने का फैसला लिया ताकि भारत जाने से पहले इंग्लैंड टी20 टीम पाकिस्तान में खेल सके. इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2005 में पाकिस्तान में खेला था.
(इनपुट-भाषा)

Trending news