ENG VS PAK: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म
Advertisement

ENG VS PAK: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

आखिरी टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रनों से दी शिकस्त, हफीज ने खेली 86 रनों की शानदार पारी, सीरीज 1-1 से बराबर.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से दी शिकस्त (फोटो-Twitter/@englandcricket)

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक की टीम ने मोहम्मद हफीज और हैदर अली के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने 5 रन से जीत हासिल की.

  1. तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात 
  2. सीरीज  1-1 की बराबरी पर हुई खत्म
  3.  मोहम्मद हफीज ने बनाए नाबाद 86 रन 

39 साल के मोहम्मद हफीज ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 52 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से टीम के लिए नाबाद 86 रन की शानदार पारी खेली और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 165.38 का रहा. मोहम्मद हफीज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया.

वहीं पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने अपने डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 33 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. 19 साल का यह खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाला पाकिस्तान का पहला और इकलौता बल्लेबाज हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए वहीं टॉम बेंटन 46 रन की पारी खेली. बता दे कि सीरीज का  पहला मैच बारिश में धुल गया था जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था.

LIVE TV

 

Trending news