8 छक्के.. 4 चौके, LSG के 7.5 करोड़ वसूल, टी20 में तबाही मचा रहा खूंखार बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12552850

8 छक्के.. 4 चौके, LSG के 7.5 करोड़ वसूल, टी20 में तबाही मचा रहा खूंखार बल्लेबाज

SA vs PAK: पिछले महीने हुआ आईपीएल 2025 ऑक्शन बेहद रोमांचक रहा. कुछ प्लेयर्स को भारी घाटा हुआ तो कई प्लेयर्स को करोड़ों का फायदा. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक खिलाड़ी डेविड मिलर भी शामिल थे. मिलर को पिछले सीजन की तुलना में 4.5 करोड़ का फायदा हुआ और वे पैसा वसूल साबित होते नजर आ रहे हैं.

 

David Miller

SA vs PAK: पिछले महीने हुआ आईपीएल 2025 ऑक्शन बेहद रोमांचक रहा. कुछ प्लेयर्स को भारी घाटा हुआ तो कई प्लेयर्स को करोड़ों का फायदा. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक खिलाड़ी डेविड मिलर भी शामिल थे. मिलर को पिछले सीजन की तुलना में 4.5 करोड़ का फायदा हुआ और वे पैसा वसूल साबित होते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ डेविड मिलर ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) खुशी से गदगद होगी. 

LSG ने खेला था दांव

डेविड मिलर पिछले 3 सीजन गुजरात की टीम का हिस्सा थे. 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरान ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद अगले दो सीजन भी इसी रकम में उन्हें अपने साथ बनाए रखा. लेकिन 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मिलर रिलीज हुए और उन्हें बड़ा फायदा मिला. गुजरात ने 5 करोड़ तक मिलर पर दिलचस्पी दिखाई. लेकिन आरसीबी और लखनऊ के बीच उनके लिए शानदार टक्कर देखने को मिली थी. 

LSG का पैसा वसूल

लखनऊ की टीम ने ऑक्शन में आरसीबी से लड़ाई जीत मिलर को अपनी टीम में 7.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. अब टी20 में मिलर की तबाही इस बात की गवाही दे रही है कि लखनऊ ने उनपर दांव क्यों खेला. पहले टी20 मैच में मिलर ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने अपनी पारी में खड़े-खड़े ही 64 रन ठोक डाले. 

ये भी पढ़ें.. 9 महीने में कोहली के बेटे ने बनाया 'विराट रिकॉर्ड', गूगल की टॉप-3 की लिस्ट में चढ़ गया नाम

मिलर की तूफानी पारी

पाकिस्तान इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. पहले टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीका ने 28 रन पर 3 विकेट खोए तो पाकिस्तानी प्लेयर्स खुशी से झूम उठे. लेकिन किसे पता था कि डेविड मिलर उनकी टीम के लिए 'किलर' साबित होंगे. मिलर ने महज 40 गेंद में 8 छक्कों और 4 चौकों के दम पर 82 रन की दमदार पारी खेली. मिलर के दम पर टीम ने स्कोर बोर्ड पर 183 रन लगा दिए.

Trending news