Video: विराट मिटा रहे वीकनेस का 'दाग'... रोहित हार को हराने को तैयार, ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले दिग्गजों ने बहाया पसीना
Advertisement
trendingNow12552563

Video: विराट मिटा रहे वीकनेस का 'दाग'... रोहित हार को हराने को तैयार, ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले दिग्गजों ने बहाया पसीना

India vs Australia 3rd Test: एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से मिली हार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट समेत भारतीय प्लेयर्स को कचोट रही होगी. हार का डोज डबल है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के चांस और भी कम हो चुके हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले भारतीय टीम एडिलेड में खूब पसीना बहाती नजर आई.

 

Team India

India vs Australia 3rd Test: एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से मिली हार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट समेत भारतीय प्लेयर्स को कचोट रही होगी. हार से ज्यादा रोहित-कोहली जैसे महारथियों के विकेट के चर्चे देखने को मिले. हार का डोज डबल है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के चांस और भी कम हो चुके हैं. प्वाइंट्स टेबल में भारत तीसरे नंबर पर खिसक चुका है. हार का गुस्सा भारतीय टीम नेट्स में निकालती नजर आई और अब ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के लिए तैयार है.

रेड बॉल से जमकर प्रैक्टिस

पिंक बॉल टेस्ट में हमेशा की तरह इस  बार भी भारतीय टीम फुस्स साबित हुई. आस्ट्रेलिया की टीम 14 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच गई है लेकिन भारतीय टीम ने लाल गेंद के अपने कौशल को निखारने पर ध्यान देने के लिए यहीं रुकने का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी रक्षात्मक तकनीक और गेंदों को छोड़ने पर ध्यान दिया. BCCI ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

BCCI ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'अब आगे के बारे में सोचने का समय है. ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी यहां एडीलेड में शुरू हो चुकी है.' कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ओपनिंग छोड़ने के बाद उनकी बैटिंग और भी नाजुक नजर आई. उन्होंने पिछली 12 पारियों में महज एक फिफ्टी ठोकी है. लेकिन अब ब्रिस्बेन के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आए. उन्होंने पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ जमकर बैटिंग करते नजर आए.

ये भी पढ़ें.. Champions Trophy: 'चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है..' सरेआम किसने किया ये ऐलान? वीडियो से मचा कोहराम

विराट कोहली वीकनेस पर कर रहे काम

पर्थ टेस्ट और एडिलेड में विराट कोहली के विकेट पर सभी की नजरें थीं. ऑफ साइड की गेंदो को छेड़ने की उनकी आदत ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया. एडिलेड में सस्ते में लौटने के बाद अब कोहली ब्रिस्बेन के लिए मेहनत शुरू कर चुके हैं. उन्होंने नेट सत्र की शुरुआत में सावधानी बरती लेकिन फिर धीरे-धीरे लय में आ गए. लोकेश राहुल अधिक शांत दिखे, उन्होंने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया. विस्फोटक ऋषभ पंत ने कुछ पिक अप शॉट खेले. ओपनर यशस्वी जायसवाल आक्रामक अंदाज में नजर आए. बॉलिंग की बात करें तो यहां हर्षित राणा, आकाश दीप, यश दयाल और रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी शामिल थी.

Trending news