ASHES: ट्रॉफी बचाने से खुश तो हैं टिम पेन, लेकिन इस बात का रहा अफसोस
Advertisement

ASHES: ट्रॉफी बचाने से खुश तो हैं टिम पेन, लेकिन इस बात का रहा अफसोस

Ashes: टिम पेन का कहना है कि उनकी टीम ने अंग्रेजी सरजमीं पर जो हासिल किया उसे उन्हें बहुत गर्व है, पर कुछ बातों का पछतावा भी है

टीम पेन ने अपनी कप्तानी में एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के लिए बरकरार रखी है. (फोटो: Reuters)

लंदन: इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से मात दी. इसी के साथ एशेज सीरीज (Ashes Series) 2-2 पर ड्रॉ के साथ खत्म हुई. एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों हारने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि उनकी टीम को कुछ बातों का पछतावा है क्योंकि, वह पांचवें टेस्ट में अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सकी. ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच में चौथे दिन ही जीत हासिल करके सीरीज गंवाने से खुद को बचा लिया.

क्या कहा पेन ने
मैच के बाद पेन ने कहा, "हमें कुछ बातों का पछतावा है. हम अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सके. हमारे गेंदबाज अच्छा खेले. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. इस मैच में हम जिस तरह से खेले, उससे बेहतर कर सकते थे. बीते 18 साल में इंग्लैंड आकर सीरीज बचाना बड़ी बात थी लेकिन आज का दिन हमारे लिए खराब रहा." पेन ने यह भी कहा कि "इंग्लैंड की टीम हर लिहाज से उनकी टीम से बेहतर थी लेकिन बावजूद इसके उनकी टीम ने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी."

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: ASHES: ओवल टेस्ट के नतीजे के बाद दोनों टीमों ने मनाया जश्न, टीम इंडिया भी खुश

मैथ्यू वेड ने खेली शानदार पारी
पेन ने कहा, "इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को यह मानना होगा कि हम कड़े मुकाबले वाला क्रिकेट खेले. मैथ्यू वेड ने शानदार इच्छाशक्ति का परिचय दिया. वेड ने साबित किया कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है. वेड ने 166 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपने करियर का चौथा और इस सीरीज का दूसरा शतक लगाया दोनों टीमों को इस सीरीज पर गर्व करना चाहिए. हमने सोचा था कि यह इंग्लिश लोगों के सामने खेलते हुए हमारे लिए आत्मसम्मान हासिल करने का शानदार मौका है और इसे हम हासिल करने में सफल रहे."
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news