OMG: 5253 गेंद के बाद फेंकी टेस्ट करियर की पहली नो बॉल, विकेट भी मिला लेकिन...
Advertisement

OMG: 5253 गेंद के बाद फेंकी टेस्ट करियर की पहली नो बॉल, विकेट भी मिला लेकिन...

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ही स्पेशलिस्ट बॉलर ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं की है. 

क्रिस वोक्स 31 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने इन मैचों में 88 विकेट लिए हैं और 27.92 की औसत से 1145 रन भी बना चुके हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ही गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं की. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (Chris Woakes) भी इस एलीट क्लब में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रहे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज (Ashes 2019) में वोक्स का नो बॉल ना फेंकने का सिलसिला टूट गया. उन्होंने सीरीज के पांचवें मैच में टेस्ट करियर की पहली नो बॉल फेंकी. उस पर विकेट भी लगभग मिल ही गया था लेकिन कुछ ऐसा हुआ, कि बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. इसकी वजह भी ऐसी थी, जिसे वोक्स शायद ही भूल पाएं.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेली गई एशेज सीरीज (Ashes Series) 2-2 से ड्रॉ रही. दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते. सीरीज का एक मैच बेनतीजा रहा. सीरीज के पांचवें मैच के चौथे दिन इंग्लैंड (England) के मीडियम पेस गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अपने टेस्ट करियर की पहली नो बॉल फेंकी. वैसे यह उनके टेस्ट करियर की 5254वीं गेंद थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआती 5253 गेंदों में एक बार भी नो बॉल नहीं की थी.

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने गावस्कर का 48 साल पुराना रिकॉर्ड बराबर किया, कोहली-सचिन आसपास भी नहीं

यह ऑस्ट्रेलिया की पारी के 31वें ओवर की दूसरी गेंद थी. क्रिस वोक्स के सामने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) थे. वे अच्छी बैटिंग कर रहे थे. मिचेल मार्श ने इस ओवर की दूसरी गेंद को खेलना चाहा, लेकिन वे थर्ड स्लिप में कैच दे बैठे. क्रिस वोक्स विकेट मिलने की खुशी में उछल पड़े. मार्श भी पैवेलियन की ओर बढ़ गए. तभी फील्ड अंपायर ने मार्श को रोक लिया. 

फील्ड अंपायर को शक था कि क्रिस वोक्स का पैर क्रीज से आगे निकला है. ओवर स्टेपिंग के कारण यह नो बॉल हो सकती है. फील्ड अंपायर ने इस बारे में थर्ड अंपायर से पूछा. थर्ड अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. वोक्स का पैर वाकई में क्रीज से आगे निकल गया था. इस तरह मिचेल मार्श को नॉट आउट करार दिया गया. 

क्रिस वोक्स वोक्स का यह 31वां टेस्ट मैच था. उन्होंने इस मैच से पहले 87 विकेट लिए थे. वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में कुल मिलाकर 17 ओवर की गेंदबाजी की और एक विकेट लिया. उन्हें दूसरा विकेट मिलते-मिलते रह गया. 

यह भी पढ़ें: बिलियर्ड्स: पंकज आडवाणी का एक और कमाल, जीता 22वां विश्व खिताब, PM मोदी भी हुए मुरीद

इस तरह 30 साल के क्रिस वोक्स ने अपने 31वें टेस्ट मैच में पहली नो बॉल फेंकी. उन्होंने 31 टेस्ट मैच में 88 विकेट लिए हैं और 27.92 की औसत से 1145 रन भी बनाए हैं. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. ऑलराउंडर वोक्स ने 99 वनडे और आठ टी20 मैच भी खेले हैं. 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ही स्पेशलिस्ट बॉलर ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं की है. इनमें पाकिस्तान के मौजूदा पीएम और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान शामिल हैं. इमरान खान ने 88 टेस्ट मैच में कुल 19,458 गेंदें फेंकी और 362 विकेट लिए.

Trending news