IND vs NZ: T20 मैच खेलने के लायक नहीं भारत का ये खिलाड़ी? मैच में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
Advertisement

IND vs NZ: T20 मैच खेलने के लायक नहीं भारत का ये खिलाड़ी? मैच में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs New Zealand 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में 27 लुटाए और अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.  

Twitter

Indian Cricket Team: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. पहले टी20 मैच में एक युवा तेज गेंदबाज बहुत ही महंगा साबित हुआ है. इस प्लेयर ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है. पहले मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. 

इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज और युवा सनसनी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह बहुत ही महंगे साबित हुए और उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. वह अपनी लाइन और लेंथ से बिल्कुल भटके हुए नजर आए. उन्होंने अपने चार ओवर में 51 रन लुटाए और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए. 

दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18वें ओवर में सिर्फ दो रन ही दिए. वहीं, जब वह 20वां ओवर करने आए. तो पहली गेंद उन्होंने नो बॉल फेंकी और इसके बाद उनकी गेंदों पर लगातार तीन गेंदों में 3 छक्के लगे. उन्होंने ओवर में कुल 27 रन दिए. अर्शदीप अब टी20 इंटरनेशनल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय बोलर बन गए हैं. पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. रैना ने 2012 में 26 रन दिए थे. 

पारी के 20वें ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले भारतीय गेंदबाज

27- अर्शदीप सिंह 2023
26- सुरेश रैना 2012
24- दीपक चाहर 2022
23- खलील अहमद 2018
23- हर्षल पटेल 2022 
23- हर्षल पटेल 2022 

अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर शिवम दुबे हैं. उन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में 34 रन दिए थे. 

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज

34- शिवम दुबे बनाम न्यूजीलैंड (2020)
32- स्टुअर्ट बिन्नी बनाम वेस्टइंडीज (2016)
27- शार्दुल ठाकुर बनाम श्रीलंका (2018)
27- अर्शदीप सिंह बनाम न्यूजीलैंड (2023) 

श्रीलंका के खिलाफ पुणे में अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में कुल 5 नो बॉल फेंके थे. उस मुकाबले के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को 21 रनों से हार मिली. जब अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में ही 27 रन लुटाए थे. 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news