सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा 'दुश्मन' उनके बेटे अर्जुन का हुआ फैन
Advertisement

सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा 'दुश्मन' उनके बेटे अर्जुन का हुआ फैन

अर्जुन ने हाल में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नेट गेंदबाज बने थे. भारत ने यह मैच नौ रन से गंवा दिया था.

अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते देख खुश हैं मैकग्रा

मुंबई : विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैकग्रा के बीच की संघर्ष काफी रोमांचक रहा है और ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अब इस महान भारतीय बल्लेबाज के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखने की इच्छा जताई है.

VIDEO : सचिन तेंदुलकर ने टि्वटर पर दी शुभकामनाएं, तो बेटे ने यूं दिया मिताली की टीम का साथ

मैकग्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सचिन का बेटा? वह अब कितने साल (17) का है, मेरे बेटे की उम्र के बराबर. मैंने अब तक उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है और उसे देखने को लेकर उत्सुक हूं, उसे ठीक प्रदर्शन करना चाहिए. जब एमआरएफ (पेस अकादमी) शुरू हुई थी तो इससे सबसे पहले जुड़ने वाले लोगों में सचिन शामिल था.’’ 

विश्व कप 2007 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य मैकग्रा ने कहा, ‘‘सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहता था. क्या उसका बेटा सचिन से लंबा है (संवाददाताओं ने कहां, हां), तो इससे उसे मदद मिलेगी. लेकिन यह देखकर अच्छा लगा और उन्हें खेल से प्यार है. सचिन हमेशा तेज गेंदबाज बनना चाहता था.’’ 

fallback

अर्जुन ने हाल में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नेट गेंदबाज बने थे. भारत ने यह मैच नौ रन से गंवा दिया था.

VIDEO: इंग्लैंड में सचिन तेंदुलकर बने हैं दर्शक तो बेटा अर्जुन लॉर्ड्स में जमा रहा चौके-छक्के!

अर्जुन को इस दौरान नेट में वेदा कृष्णमूर्ति को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. 

Trending news