Ganesh Visarjan 2023: डेढ़ दिन के लिए रखें हैं गणपति तो जान लें ये बेहद जरूरी बात
trendingNow11878546

Ganesh Visarjan 2023: डेढ़ दिन के लिए रखें हैं गणपति तो जान लें ये बेहद जरूरी बात

Ganesh Visarjan 2023 Muhurat: आज गणपति स्‍थापना का दिन है और 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन किया जाएगा. लेकिन कुछ लोग डेढ़ दिन के गणपति रखते हैं, उनके लिए विसर्जन का कल मुहूर्त है. 

Ganesh Visarjan 2023: डेढ़ दिन के लिए रखें हैं गणपति तो जान लें ये बेहद जरूरी बात

Ded din ka Ganesh Visarjan 2023 Date and Muhurat: आज 19 सितंबर 2023, मंगलवार को भाद्रपद महीने के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी है और इस दिन से गणेश उत्‍सव की शुरुआत होती है. 10 दिन चलने वाला यह गणेशोत्‍सव 28 सितंबर को समाप्‍त होगा. अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन होता है. लेकिन 10 दिन के अलावा डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन और 8 दिन के लिए भी गणेश जी की स्‍थापना की जाती है. इस तरह इन दिनों में भी गणेश विसर्जन के मुहूर्त हैं और शुभ मुहूर्त में ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन करना चाहिए. 
 
गणेश चतुर्थी के दिन भी गणेश विसर्जन 

गणेश चतुर्थी के दिन गणपति प्रतिमा स्‍थापित करके उसकी विधि-विधान से पूजा करने के बाद उसी दिन भी गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया जा सकता है. इसके अलावा डेढ़ दिन में भी गणेश विसर्जन किया जाता है. डेढ़ दिन से मतलब एक दिन और आधा दिन होता है. यानी कि जिन लोगों ने आज 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी पर गणेश स्‍थापना की है और डेढ़ दिन में गणपति विसर्जन करना चाहते हैं, उसके लिए कल 20 सितंबर, बुधवार को गणेश विसर्जन करना होगा. 

कल गणेश विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त

डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन करने के लिए इस साल शुभ मुहूर्त कल 20 सितंबर की दोपहर 03:18 बजे से 06:21 बजे तक रहेगा. इसके बाद शाम को 07:49 बजे से मध्‍य रात्रि 12:15 बजे तक रहेगा. 

ध्‍यान रहे कि गणपति विसर्जन से पहले भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें, उनको मोदक और लड्डुओं का भोग लगाएं. दूर्वा अर्पित करें. सबसे जरूरी बात यह है कि विसर्जन से पहले गणेश जी की आरती जरूर करें. इसके बाद ही घर में या जलाशय में पूरे सम्‍मान, आदर और भक्ति भाव से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news