Chaitra Navratri 2023 Upay: खर्च के बाद भी पैसों से भरी रहेगी तिजोरी, नवरात्रि के पहले दिन कर लें ये काम
Advertisement

Chaitra Navratri 2023 Upay: खर्च के बाद भी पैसों से भरी रहेगी तिजोरी, नवरात्रि के पहले दिन कर लें ये काम

Navratri Money Remedies: ज्योतिष शास्त्र में नवरात्रि के पहले दिन को लेकर कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. कहते हैं कि आज के दिन इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है.

 

फाइल फोटो

Chaitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज 22 मार्च से हो गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि का पहला दिन बेहद खास होता है. कहते हैं कि आज के दिन किए गए ये उपाय व्यक्ति को मां दुर्गा की कृपा दिलाते हैं. नवरात्रि के दिनों में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, घर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए और बिजनेस को खतरों से बचाने के लिए मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की आराधना की जाती है.

कहते हैं कि मां की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सफलता, कामयाबी, भय, रोग आदि से छुटकारा मिलता है. जानें आज के दिन किन उपायों को करने से जीवन में व्यक्ति को तरक्की की राह मिलती है. नवरात्रि के पहले दिन जरूर करें ये ज्योतिष उपाय.

नवरात्रि के पहले दिन कर लें ये उपाय

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए और बेहतर बनाने के लिए मां दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है.

- इस दिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए देवी दुर्गा के साथ हनुमान जी की भी उपासना करें.

- किसी के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ श्री कृष्ण कू पूजा-अर्चना की जाती है.

- व्यापार में सफलता पाने के लिए नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के साथ गणेश जी की पूजा करने से लाभ होता है.

- दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने और जीवन में खुशियां लाने के लिए मां भगवती के साथ भगवान श्री राम की पूजा करनी चाहिए.

- जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मां दुर्गा के साथ भगवान शिव की पूजा-आराधना करें. इससे जल्द ही आपको लाभ मिलेगा.

- वैभव और ऐश्वर्या की प्राप्ति के लिए मां अम्बे के साथ भगवान विष्णु जी की पूजा का महत्व है.

- मां दुर्गाा के साथ शनि देव की उपासना व्यक्ति को शत्रुओं से छुटकारा डालने में मदद करते हैं.

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने व्यक्तित्व में लीडरशीप क्वालिटी लाने के लिए दुर्गा जी के साथ भगवान कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news