Relationship Tips: क्या आप भी शारीरिक संबंध बनाने के बाद हो जाते हैं भावुक? जानें क्यों होता है ऐसा...
trendingNow11715238

Relationship Tips: क्या आप भी शारीरिक संबंध बनाने के बाद हो जाते हैं भावुक? जानें क्यों होता है ऐसा...

Feeling Emotional After Physical Relation: अक्सर शारीरिक संबंध बनाने के बाद कपल भावुक हो जाते हैं. कई बार पार्टनर चिड़चिड़ा भी हो जाता है. इसकी कुछ खास वजहें हो सकती हैं. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे इन सबके बारे में...

 

Relationship Tips: क्या आप भी शारीरिक संबंध बनाने के बाद हो जाते हैं भावुक? जानें क्यों होता है ऐसा...

Feeling Emotional After Physical Relation: ऐसा आपके भी साथ हुआ होगा, जब आप किसी के साथ बेड पर क्लोज आए होंगे तो भावुक हो गए होंगे. वो चाहे लड़का हो या फिर लड़की, पार्टनर के साथ हर बार अंतरंगी हो जाना एक अलग एहसास होता है. हालांकि उस समय आपको बिहेवियर में कुछ बदलाव जरूर आता है. आप किसी भी शख्स से कितना भी प्यार क्यों न करें, लेकिन शारीरिक संबंध बनाने के बाद भावुक होने लगते हैं. ऐसे में या तो आपको रोना आ जाता है, या कभी चिड़चिड़ापन होने लगता है. लेकिन आखिर ऐसा होता क्यों है...ये सोचने वाली बात है. 

फिजिकल रिलेशन के बाद ऐसा क्यों होता है-

1. ज्यादातर ये देखा गया कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिलाओं का मूड खराब हो जाता है या फिर उसे चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है. कई बार महिला को लगता है कि जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ. हालांकि इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण होते हैं. 

2. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट सेक्स ब्लूज उस फीलिंग को कहते हैं, जो अपनी इच्छा से बनाए गए शारीरिक संबंधों के बाद भी होने लगते हैं. ये गहरे दुख या चिड़चिड़ेपन के रूप में सामने आते हैं. ये भावनाएं महिला या पुरुष किसी में भी आ सकती हैं.

3. अगर आपको भी ऐसा होता है, तो यह काफी परेशान करने वाला अनुभव होता है. कई बार पार्टनर के साथ अंतरंगी पलों का अनुभव अच्छा होने के बाद भी बुरा फील होता है, जो कि सामान्य है. 

4. कुछ मामलों में ऐसा पाया गया कि शारीरिक संबंध के दौरान या बाद में लोग रोने लगते हैं, तो कुछ लोगों को बेचैनी या चिड़चिड़ापन होने लगता है. इसकी एक वजह यह हो सकती है कि सामने वाले से भावनात्मक जुड़ाव होने के बाद ही अतरंगी होना ठीक होता हो. उसे रोना आएगा अगर वह पार्टनर से भावनात्मक रुप से जुड़ा नहीं है. 

Trending news