दुनिया के सबसे खतरनाक परिंदे, पलक झपकते काम कर देते हैं तमाम
Deadliest Birds: परिंदे तो वैसे खतरनाक नहीं होते हैं लेकिन यहीं आप की सोच गलत हो जाएगी. दुनिया में कुछ ऐसे परिंदे हैं जो इस धरती पर बेहद खतरनाक माने जाते हैं.
दुनिया के सबसे खतरनाक परिंदे, पलक झपकते काम कर देते हैं तमाम
)
अगर कोई कहे कि पक्षी भी खतरनाक होते हैं तो आपको भरोसा नहीं होगा. दुनिया में कुछ बेहद खतरनाक पक्षी है जो आक्रामक तरीके से हमला करते हैं.
सदर्न कैसोवरी
)
सदर्न कैसोवरी, ऑस्ट्रेलिया के नेटिव पक्षी हैं.वैसे तो ये लुप्त प्रजाति की श्रेणी में पहुंच रहे हैं लेकिन इनके घातक हमलों से बच पाना संभव नहीं होता.
पिटहोई
)
न्यू गिनिया में ये पक्षी पाए जाते हैं और ये टॉक्सिक होते हैं. अगर ये अपने चोंच से किसी को जब शिकार बनाते हैं तो उसका बच पाना मुमकिन नहीं होता.
लैमरगियर
)
इसे लैंब वल्चर भी कहा जाता है. इनकी पकड़ इतनी तेज होती है कि ये जानवरों और बच्चों को अपने साथ लेकर उड़ जाते हैं
हार्पी ईगल
)
ये दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं, इनके पंख करीब साढ़े छह फीट लंबे होते हैं, पंखों में और पंजों में इतनी ताकत होती है कि वो बंदरों को लेकर उड़ जाते हैं.
ऑस्ट्रेलियन मैगपाई
)
ऑस्ट्रेलियन मैगपाई किसी को कभी भी निशाना बना सकते हैं. इनकी वजह से हजारों लोग चोटिल होते हैं, खासतौर से इनके इलाकों में रहने वाले तो विशेष तौर पर प्रभावित होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़

