Popular Saas Bahu: TV की सबसे पॉपुलर सास-बहुएं, जिन्होंने टेलिविजन में भी डाल दी जान, बनीं घर-घर में फेवरेट
Best Saas bahu Jodi: टीवी की दुनिया में कई सास-बहुएं ऐसी हैं जिन्हें खूब प्यार मिला. कुछ खट्टा सा तो कुछ मीठा सा इनका रिश्ता हर किसी के दिल में घर कर गया और ये बन गईं टीवी की फेवरेट सास-बहू.
तुलसी और सविता जैसा प्यार
)
अगर ऑनस्क्रीन सास-बहू की बात होगी तो सबसे पहले जिक्र होगा तुलसी और सविता का. क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो की सास-बहू की इस जोड़ी को भला कौन भुला सकता है. इन जोड़ी को ना सिर्फ पसंद किया गया बल्कि खूब प्यार भी मिला और आज भी ये हर किसी की फेवरेट है.
कड़क सास तो गाय जैसी बहू
)
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू और कोकिला मोदी तो आपको याद ही होगी. हमेशा फटकार लगाकर सुधारने वालीं कड़क सास और गाय की तरह हमेशा सिर हिलाने वाली सीधी सादी बहू गोपी. इनकी जोड़ी को तो लोग आज तक नहीं भुला सके हैं.
भाभो और संध्या बिंंदनी की खट्टी-मीठी जोड़ी
)
कुछ ऐसी ही खट्टी मीठी जोड़ी थी भाभो और संध्या बिंदनी की. दोनों का प्यार तो लोगों ने खूब पसंद किया ही साथ ही इनकी तकरार भी दर्शकों को खूब भाई. तभी तो सास बहूके इस सीरियल दीया और बाती हम तो लोगों ने काफी पसंद किया और ये सालों तक चला.
खूब थी अक्षरा और गायत्री की जोड़ी
)
अक्षरा और उनकी सास गायत्री से तो आप ना जाने कितनी बार मिले ही हैं. और यकीनन इस जोड़ी को देखकर हर सास के मन में अक्षरा जैसी बहू और हर बहू के दिल में गायत्री जैसी सास पाने की ख्वाहिश जरूर जगी होगी. भई ये जोड़ी थी ही इतनी प्यारी. तभी तो इन्हें खूब प्यार भी मिला.
दादी सा ने भी बहुओं पर खूब लुटाया प्यार
)
अब बात टेलीविजन की सबसे खतरनाक सास यानि दादी सा की कर लेते हैं. जिन्होंने हमेशा ही अपनी बहुओं पर अपना राज चलाया और उन्हें दबाकर रखा लेकिन उन पर प्यार लुटाने में भी वो पीछे नहीं रहीं. इस सास बहू की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़




