Advertisement
trendingPhotos2558441
photoDetails1hindi

Zodiac Sign Colour: साल 2025 में किस राशि के लिए शुभ होगा कौन सा रंग, यहां जानें

Zodiac Sign Colour: नया साल 2025 लोगों के लिए सौभाग्य, समृद्धि और सुख काफी अच्छा रहने वाला है. लेकिन कुछ लोग इसे और अच्छा या शानदार बनाना चाहते हैं. ऐसे में हम उनके लिए आज कुछ उपाय लेकर आए हैं. इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में और ज्यादा सौभाग्य और समृद्धि की बरसात करवा सकते हैं. तो ऐसे में साल 2025 में राशि के मुताबिक आपके लिए भाग्यशाली रंग कौन सा रहेगा हम आपको बता रहे हैं.

1/12

वृश्चिक राशि के जातक भावुक और वफादार होते हैं. इसके लिए भाग्यशाली रंग गहरा लाल, काला, नीला और बैंगनी है.

2/12

तुला राशि का तत्व है वायु. इस राशि पर प्रेम और धन के ग्रह शुक्र का विशेष स्नेह है. तुला के लिए भाग्यशाली रंग नीला और गुलाबी है.

3/12

सिंह की राशि सूर्य से जुड़ी है. इस राशि की जिन्दगी चमक दमक से भरी होती है. इनके लिए भाग्यशाली रंग सोना या सुनहरा है.

4/12

मिथुन राशि के जातक नए साल में पीला, हल्का नीला और हल्का हरा रंग भाग्यशाली है. इन रंगों के जरिए मिथुन राशि की रचनात्मकता बढ़ेगी.

5/12

मेष राशि का तत्व है अग्नि. जिसका स्वामी है मंगल तो नए साल 2025 में इस राशि के लिए लाल रंग भाग्यशाली हो सकते हैं. वहीं नारंगी और सफेद भी शुभ हो सकता है.

6/12

मीन के लिए भाग्यशाली रंग समुद्री हरा और सफेद है. ये दोनों रंग आध्यात्मिकता और भावनात्मक संतुलन को बढ़ावा देगा.

7/12

मकर के लिए भाग्यशाली रंग अगर देखा जाए तो काला और गहरा भूरा है. ये रंग अनुशासन और दृढ़ता को मजबूत करते हैं.

8/12

कुंभ के लिए भाग्यशाली रंग नीला और बैंगनी है. ये रंग नवाचार और भविष्य के लिए सजग करता है.

9/12

कर्क राशि के लिए नए साल में सफेद रंग काफी भाग्यशाली है. इसके अलावा कर्क के जातक नीले और चांदी कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

10/12

कन्या के लिए भाग्यशाली रंग हरा और भूरा है. वहीं बेज और सफेद रंग भी इस राशि के लिए बहुत ही भाग्यशाली है.

11/12

धनु का स्वामी बृहस्पति है. ऐसे में इस राशि के लिए भाग्यशाली रंग बैंगनी और पीला है.

 

12/12

वृषभ राशि के लिए भाग्यशाली रंग है हरा. इसके अलावा इस राशि के लिए गुलाबी रंग भी स्थिरता और भावनात्मक संतुलन लाएंगे. वहीं वृषभ के जातक सफेद रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़