Photo Details1885161
photoDetails1hindi

Share Market: गिरते बाजार के कारण इन कंपनियों को दिक्कत, 2.28 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

Stock Market: शेयर मार्केट में पिछले हफ्ते काफी गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके कारण सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

1/5

Sensex and Nifty: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 2,28,690.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,829.48 अंक या 2.69 प्रतिशत के नुकसान में रहा. नेशनल स्टॉक का निफ्टी 518.1 अंक 2.56 प्रतिशत टूटा. मंगलवार को ‘गणेश चतुर्थी’ के मौके पर बाजार बंद रहे थे.

 

2/5

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 99,835.27 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,59,154.60 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर में करीब आठ प्रतिशत की गिरावट आई.

 

3/5

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 71,715.6 करोड़ रुपये घटकर 15,92,661.42 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूटा. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,412.17 करोड़ रुपये टूटकर 6,65,432.34 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 12,964.55 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,10,759.01 करोड़ रुपये रह गया.

 

4/5

इंफोसिस की बाजार हैसियत 6,744.34 करोड़ रुपये घटकर 6,20,893.53 करोड़ रुपये रह गई. आईटीसी का मूल्यांकन 6,484.52 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,52,680.92 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 1,266.37 करोड़ रुपये घटकर 4,52,773 करोड़ रुपये और एसबीआई की 267.74 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,33,781.04 करोड़ रुपये रह गई.

 

5/5

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,913.49 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,83,239.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 1,024.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 13,18,228.14 करोड़ रुपये रही. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. (इनपुट: भाषा)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़