Photo Details1804568
photoDetails1hindi

Desi KalaKaar: दोसांझ कलां का वो सितारा जो बना इंटरनेशनल स्टार, मायानगरी में ऐसे चमका ये देसी कलाकार

Diljit Dosanjh Career: दिलजीत दोसांझ पंजाब के गांव से निकले वो फनकार हैं जिनके हुनर और किस्मत ने उन्हें बुलंदियों के आसमान पर बैठा दिया.   

दिलजीत दोसांझ बन चुके हैं इंटरनेशनल स्टार

1/6
दिलजीत दोसांझ बन चुके हैं इंटरनेशनल स्टार

दिलजीत दोसांझ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हुनर, किस्मत और बड़ों के आशीर्वाद ने आज उन्हें एक छोटे से गांव से निकालकर दुनिया का चमकता सितारा बना दिया है. दोसांझ कलां का ये बेटा आज इंटरनेशनल स्टार बन चुका है जिसकी दीवाने की कोई कमी नहीं.

दोसांझ कलां में पले बढ़े दिलजीत

2/6
दोसांझ कलां में पले बढ़े दिलजीत

पंजाब के देसी कलाकार थे दिलजीत और आज देखिए बॉलीवुड में धूम मचा चुका ये सिंह मायानगरी के फलक पर भी खूब चमक रहा है. दिलजीत पंजाब के एक छोटे से गांव में जन्मे. पिता रोडवेज में कर्मचारी तो मां हाउसवाइफ. जब बड़े हुए तो गांव की गलियों से निकलकर लुधियाना जैसे शहर में आ गए और यहीं से संगीत का शौक उन्हें लगा.

पहले कीर्तन में गाते थे दिलजीत

3/6
पहले कीर्तन में गाते थे दिलजीत

दिलजीत ने सबसे पहले कीर्तन करना शुरू किया. वो गुरुवाणी गाया करते थे तो बस यूं समझिए कि बाबा का आशीर्वाद उनके गले  और सिर पर बना रहा. धीरे धीरे उन्होंने ठान लिया कि सिंगिंग को ही प्रोफेशन बनाएंगे. स्ट्रगल किया, आवाज पर ध्यान दिया और सुरों की समझ.

2009 में हुए पॉपुलर

4/6
2009 में हुए पॉपुलर

2004 में दिलजीत की पहली एल्बम आई जिसका टाइटल था ‘इश्क दा उड़ा ऐडा’. लेकिन 2009 में रैपर और सिंगर हनी सिंह के साथ उनकी ‘गोलियां’ नाम की एल्बम रिलीज हुई तो वो स्टार बन गए. उन्हें यूथ के बीच सबसे पहले खास पहचान मिली.

सिंगिंग के साथ की एक्टिंग भी

5/6
सिंगिंग के साथ की एक्टिंग भी

सिंगिंग तो कमाल थी ही गुड लुक्स में भी कोई कमी ना थी लिहाजा पंजाबी फिल्मों में भी काम मिल गया. जट्ट एंड जूलियट 2 के अलावा दिलजीत जितनी भी फिल्मों में दिखे उन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया. खासतौर से पंजाब 1984 ने तो उन्हें लोगों के दिलों में जगह दी.

उड़ता पंजाब में छाए थे दिलजीत

6/6
उड़ता पंजाब में छाए थे दिलजीत

उनकी एक्टिंग में इतना दम था कि बॉलीवुड की नजरें भी उन पर टिकीं. उड़ता पंजाब में आए तो छा गए. उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला. इसके बाद गुड न्यूज, सूरमा और सूरज पर मंगल भारी फिल्म में इनकी एक्टिंग का दबदबा खूब देखने को मिला.

ट्रेन्डिंग फोटोज़