Pakistan: इमरान खान के करीबी शेख राशिद अहमद गिरफ्तार, पूर्व गृह मंत्री ने कहा - मुझे घर से उठाया, मैं छोडूंगा नहीं
Advertisement

Pakistan: इमरान खान के करीबी शेख राशिद अहमद गिरफ्तार, पूर्व गृह मंत्री ने कहा - मुझे घर से उठाया, मैं छोडूंगा नहीं

Sheikh Rashid Ahmed Arrested: यह गिरफ्तारी इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस द्वारा पूर्व आंतरिक मंत्री को उनके खिलाफ दर्ज एक शिकायत को लेकर पेश होने की अंतिम चेतावनी जारी करने के बाद हुई है. 

साभार: @ShkhRasheed

Pakistan Politics: पाकिस्तान की राजनीति के एक बड़े घटनाक्रम में, अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख और इमरान सरकार में मंत्री रहे शेख राशिद अहमद को गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया गया और इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. बिजनेस रिकॉर्डर के मुताबिक यह गिरफ्तारी इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस द्वारा पूर्व आंतरिक मंत्री को उनके खिलाफ दर्ज एक शिकायत को लेकर पेश होने की अंतिम चेतावनी जारी करने के बाद हुई है. 

शुरुआती रिपोर्टों ने में कहा गया कि पूर्व आंतरिक (गृह) मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के करीबी सहयोगी को उनके आवास से हिरासत में ले लिया गया था. कुछ रिपोर्टों ने यह भी कहा गया कि उन्हें मुर्री मोटरवे से गिरफ्तार किया गया था. इस बीच बिजनेस रिकॉर्डर के मुताबिक शेख राशिद के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई एक तस्वीर ने पुष्टि की कि पूर्व मंत्री आबपारा पुलिस स्टेशन में हैं.

'मुझे घर से उठाया, सारा सामान भी ले गए'
शेख राशिद ने पुलिस पर उनके मुलाजिमों को पीटने और उनके घर का सारा सामान उठा ले जाने का आरोप लगाया. उनके ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट एक वीडियो में वह कहते हुए नजर आते हैं, 'मुझे मेरे घर से उठाया जो पंजाब में आता है. मेरे सारे मुलाजिमों को मारा. सारा सामान उठा लाए. ये चोर और डाक हैं. उन्होंने कहा कि वह 6 तारीख तक जमानत पर हैं. उन्होंने कि वह कानून लड़ाई लडेंगे.' 

इमरान खान ने गिरफ्तारी की कड़ी निंदा
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे इतिहास में कभी भी हमारे पास पाकिस्तान के पूरी तरह से बदनाम चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा नियुक्त ऐसी पक्षपाती, प्रतिशोधी कार्यवाहक सरकार नहीं थी.‘  उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान ‘एक सड़क आंदोलन को सह सकता है जिसकी ओर हमें धकेला जा रहा है.’

गिरफ्तारी से पहले बुधवार शाम एक वीडियो संदेश में, अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख ने कहा था कि अदालत ने पहले ही निर्देश दिया था कि इस पुलिस ‘नोटिस को वापस लिया जाए.’ उसी दिन बाद में, इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस ने ट्वीट किया कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ कानून अधिकारी को पेश होने का आदेश दिया है, और यह मामला अदालत में सुनवाई के अधीन है, इसलिए कोई राय नहीं दी जा सकती है.’

पुलिस ने ट्वीट में कहा, ‘अदालत का आदेश स्पष्ट है इसलिए मनमानी व्याख्या से बचें. संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे तथ्यों को विकृत न करें.‘

पुलिस शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) इस्लामाबाद के पास दर्ज की गई और फिर आगे की कार्रवाई के लिए आबपारा पुलिस स्टेशन को भेज दी गई, यह पहले बताया गया था। इसके जवाब में पूर्व मंत्री को आबपारा पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को बुलाया था। हालांकि, दोनों बार, वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद उन्हें बुधवार को बुलाया गया.

आईसीटी पुलिस ने मंगलवार (31 जनवरी) को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘शेख राशिद अहमद पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news