Watch: कजरारे-कजरारे पर जमकर नाचे PAK के 'चीफ जस्टिस'! ये है वायरल वीडियो की सच्चाई
Advertisement

Watch: कजरारे-कजरारे पर जमकर नाचे PAK के 'चीफ जस्टिस'! ये है वायरल वीडियो की सच्चाई

Kajrare Dance Viral Video: कजरारे-कजरारे गाने पर क्या पाकिस्तान (Pakistan) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) उमर अता बांदियाल ने डांस किया है? इस दावे की सच्चाई जानते हैं.

Watch: कजरारे-कजरारे पर जमकर नाचे PAK के 'चीफ जस्टिस'! ये है वायरल वीडियो की सच्चाई

Pakistan Judge Dance: पाकिस्तान (Pakistan) से अजब-गजब खबरें अक्सर आती रहती हैं. पाकिस्तान (Pakistan) एक तरफ गंभीर राजनीतिक और आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है, वहीं, दूसरी तरफ उसके चीफ जस्टिस (Chief Justice) के डांस का वीडियो वायरल (Viral) होने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कथित जज के डांस का वीडियो छाया हुआ है. हर कोई पूछ रहा है कि क्या सच में ये पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ही हैं या फिर झूठा दावा किया जा रहा है. वीडियो में कथित जज मशहूर बॉलीवुड गाने कजरारे-कजरारे पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद वकील तालियां बजाकर हौसला अफजाई कर रहे हैं. आइए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के बारे में किए जा रहे इस दावे की सच्चाई जानते हैं.

क्या जमकर नाचे पाकिस्तान के चीफ जस्टिस?

वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल का है. उन्होंने लॉयर्स क्लब की पार्टी में जमकर डांस किया. जैसी ही  पार्टी में बॉलीवुड गाना कजरारे-कजरारे बजने लगा वो नाचने लगते. लगभग डेढ़ मिनट तक चीफ जस्टिस ने डांस किया. इस दौरान उनके पास खड़े लोग तालियां बजाते रहे.

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

लेकिन इस वीडियो की सच्चाई ये है कि यह 3 साल पुराना है. यह वीडियो 2020 का बताया जा रहा है. फैक्ट चेक में यह वीडियो फेक मिला. बस इस वीडियो के जरिए लोग पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को ट्रोल कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं.

कौन हैं पाकिस्तान के चीफ जस्टिस?

गौरतलब है कि पाकिस्तान के चीफ जस्टिस का पद उमर अता बंदियाल ने साल 2022 के फरवरी महीने में संभाला था. इस साल 16 सितंबर तक वे अपने पद पर कार्यकाल पूरा होने तक बने रहेंगे. वायरल वीडियो में उनको लेकर किया जा रहा दावा झूठा निकला है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news