Pakistan को तुरंत पैसों की जरूरत, विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरवाट, सऊदी अरब से 3 अरब डॉलर देने का किया अनुरोध
Advertisement

Pakistan को तुरंत पैसों की जरूरत, विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरवाट, सऊदी अरब से 3 अरब डॉलर देने का किया अनुरोध

Pakistan Economy:  जनवरी 2019 के बाद पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 अरब डॉलर के स्तर से नीचे गिर गया है. वर्तमान भंडार लगभग 6.7 अरब डॉलर है, जो 18 जनवरी, 2019 को लगभग 6.6 अरब डॉलर के बराबर था.

Pakistan को तुरंत पैसों की जरूरत, विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरवाट, सऊदी अरब से 3 अरब डॉलर देने का किया अनुरोध

Pakistan News: पाकिस्तान ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के काफी नीचे आ गया है जिसके बाद देश को तुरंत पैसों की जरुरत है. इस्लामाबाद ने सऊदी अरब से तत्काल 3 अरब डॉलर देने का अनुरोध किया है. नए सेना प्रमुख के सऊदी अरब की अपनी आगामी पहली यात्रा के दौरान राहत पैकेज हासिल करने में भूमिका निभाने की उम्मीद है.

बता दें जनवरी 2019 के बाद पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 अरब डॉलर के स्तर से नीचे गिर गया है. वर्तमान भंडार लगभग 6.7 अरब डॉलर है, जो 18 जनवरी, 2019 को लगभग 6.6 अरब डॉलर के बराबर था.

सूत्रों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 6.7 अरब डॉलर का भंडार 8.8 अरब डॉलर के मूलधन और ब्याज भुगतान के लिए पर्याप्त नहीं है.

वित्त मंत्री डार ने किया सऊदी राजदूत से अनुरोध
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि वित्त मंत्री इशाक डार ने सऊदी राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मल्की के साथ एक बैठक के दौरान यह अनुरोध किया.

वित्त मंत्री ने लगातार दूसरे दिन विदेशी राजनयिकों के साथ वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रयासों में बैठकें कीं और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को देश को 1.2 अरब डॉलर की किश्त जारी करने पर अपने रुख को नरम करने के लिए प्रभावित किया. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि डार का 3 अरब डॉलर के नकद राहत पैकेज के लिए अनुरोध पिछले ऋण के समान मनी रोलओवर से अधिक है.

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि नए सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर जल्द ही सऊदी अरब का दौरा करेंगे.

(इनपुट - IANS)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news