Earthquake In Pakistan: भूकंप से दहला पाकिस्तान, इस्लामाबाद में लगे 6.3 तीव्रता के तेज झटके
Advertisement

Earthquake In Pakistan: भूकंप से दहला पाकिस्तान, इस्लामाबाद में लगे 6.3 तीव्रता के तेज झटके

Earthquake Today: पाकिस्तान (Pakistan) भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से दहल गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप से यहां हड़कंप मच गया है.

Earthquake In Pakistan: भूकंप से दहला पाकिस्तान, इस्लामाबाद में लगे 6.3 तीव्रता के तेज झटके

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान (Pakistan) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस्लामाबाद (Islamabad) में तेज भूकंप आ गया है. रावलपिंडी में भी भूकंप का प्रभाव देखने को मिला है. भूकंप के कारण लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल है. लोगों से शांत रहने की अपील प्रशासन कर रहा है. पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 6.3 मापी गई है. ताजिकिस्तान (Tajikistan) में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, ईरान और अफगानिस्तान में भी इस भूकंप के झटके लगे हैं.

भूकंप क्यों आता है?

जान लें कि पृथ्वी में 7 प्लेट्स हैं. वो हर समय घूमती रहती हैं. कुछ ऐसी जगह हैं, जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं. इस जोन को फॉल्ट लाइन कहते हैं. प्लेट्स के बार-बार टकराने की वजह से उनके कोने मुड़ जाते हैं. इसके बाद ज्यादा दबाव बनता है और प्लेट्स टूटना शुरू होती हैं. फिर नीचे की एनर्जी बाहर निकलने का मार्ग ढूंढने लगती है. इस डिस्टर्बेंस के कारण भूकंप आता है.

भूकंप कब कितनी तबाही लाता है?

रिक्टर स्केल असर
0 से 1.9 महज सीज्मोग्राफ पर पता चलता है.
2 से 2.9 हल्का कंपन लोगों को महसूस होता है.
3 से 3.9 कोई ट्रक आपके पास से गुजरा, ऐसा लगता है.
4 से 4.9 दीवारों पर टंगे फ्रेम गिरने की संभावना रहती है. खिड़कियां टूट सकती हैं.
5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 इमारत की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को भी नुकसान पहुंच सकता है.
7 से 7.9 इमारत गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं.
8 से 8.9 इमारत सहित बड़े पुल गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा हो सकता है.
9 और उससे अधिक भयंकर तबाही होती है. मैदान में खड़े शख्स को लगता है कि पृथ्वी लहरा रही है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news