Love Story: मैट्रिक पास ड्राइवर ने ऐसे दबाया ब्रेक, अंदाज देख फिदा हो गई मालकिन, कर लिया निकाह
topStories1hindi1558620

Love Story: मैट्रिक पास ड्राइवर ने ऐसे दबाया ब्रेक, अंदाज देख फिदा हो गई मालकिन, कर लिया निकाह

Love Story: शकील नाम का एक शख्स पाकिस्तान के एक घर में ड्राइवर के तौर पर काम करता था. यहीं उसकी मालकिन को उससे प्यार हुआ और दोनों हमसफर बन गए. हालांकि, इस दौरान उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Love Story: मैट्रिक पास ड्राइवर ने ऐसे दबाया ब्रेक, अंदाज देख फिदा हो गई मालकिन, कर लिया निकाह

Pakistan Love Story: कहते हैं कि अगर आप किसी को दिल से चाहें तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है. लेकिन जब कायनात ही खुद चलकर आ जाए तो कैसा हो... कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के एक ड्राइवर के साथ जब उसे कायनात मिली और उसका जीवन बदल गया. दरअसल, शकील नाम का एक शख्स पाकिस्तान के एक घर में ड्राइवर के तौर पर काम करता था. यहीं उसकी मालकिन को उससे प्यार हुआ और दोनों हमसफर बन गए. हालांकि, इस दौरान उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


लाइव टीवी

Trending news